बदायूं ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी को BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने माना अपना प्रतिनिधि


UP News: आंवला से बीजेपी सांसद (BJP MP) धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) पर लगाए गए आरोप सही निकले हैं. बदायूं में ट्रिपल मर्डर केस  ((Budaun Triple Murder) के मुख्य आरोपी को अपना प्रतिनिधि मान लिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी.

थाना उसहैत में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा देवी और मां शांति देवी को मौत (Murder) के घाट उतार दिया गया था. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी रविन्द्र दीक्षित को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया था.

BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सपा नेता के आरोप को बताया अनर्गल

आज बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के स्वर्गीय पिता की दसवीं कार्यक्रम में पहुंचे सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने धर्मेंद्र यादव के लगाए आरोप को अनर्गल बताया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने का काम बीजेपी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है. अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं.

Abbas Ansari News: ED को मिली अब्बास अंसारी की 7 दिन की रिमांड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी रविन्द्र दीक्षित को माना प्रतिनिधि

उन्होंने हत्याकांड की घोर निंदा की और कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. जहां तक मुख्य आरोपी के मेरे प्रतिनिधि होने का सवाल है तो मैं मानता हूं कि रविन्द्र दीक्षित पंचायत चुनाव में मेरे प्रतिनिधि रहे थे क्योंकि चुनाव में काम ज्यादा रहता है. इस वजह से प्रतिनिधि अधिक बनाने पड़ते हैं. वैसे मेरे दो ही प्रतिनिधि- जितेंद्र कश्यप और रवि यादव हैं. उनके अलावा अगर कोई अपनी गाड़ी पर मेरे प्रतिनिधि होने का बोर्ड लगाकर  घूमता है तो मैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाऊंगा. 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: