फिरोजाबाद में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों ने प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप


Firozabad Flood: फिरोजाबाद जिले में तीन दिने से हो रही लगातार बारिश ने गांव और शहर दोनो क्षेत्रों में आफत खड़ी कर दी. लोगों को घर पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. फिरोजाबाद से हाथवंत और खैरगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर काफी तादाद में जलभराव की स्थिति है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बबाईंन गांव में तो घुटनों से ऊपर तक पानी गांव और खेतों मे भरा हुआ था. स्थिति इतनी खराब है कि गांव में जो पोखर है उसमें पानी भरने के बाद चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा दिया.

लोग नाव बनाकर कर रहे सफर

लोग अपने रिश्तेदारों के यहां से खाने-पीने का इंतजाम करके ला रहे हैं क्योंकि उनके घर में पानी भर चुका है. गांव में लोगों के घरों में पानी भरने की वजह से घर का सामान भी ऊंची जगह पर रखा जा रहा है. गांव में ट्रैक्टर, पशुओं के चारा काटने की मशीन, घर में रखी खाट यह सब पानी में डूब गए हैं. पानी से बचने के लिए ग्रामीण मिट्टी की ढाल लगाकर पानी को रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगातार बारिश ने मिट्टी की ढाल को भी तहस नहस कर दिया और घरों में पानी पहुंच गया. महिलाएं बार-बार पानी को निकालने का प्रयास कर रही हैं.

आलम यह है कि लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने लोहे की एक छोटी नाव बना ली है जिसमें बैठकर वह अपने घर तक पहुंच रहे हैं. क्योंकि कहीं-कहीं जगहों पर घुटनों के ऊपर पानी है तो कहीं-कहीं पानी बहुत ज्यादा है जिसमें पैदल नहीं चला जा सकता. गांव वालों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग पानी निकालने का प्रयास करते हैं तो बारिश फिर आ जाती है और फिर पानी भर जाता है. चारों तरफ पानी ही पानी है. 

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप

ग्रामीण भत्तो देवी ग्रामीण महिला ने बताया कि घर के बाहर काफी पानी भर गया. काफी परेशानी हो रही है चारों तरफ पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि नाव में बैठकर वो बाजार सामान लेने जाती हैं और नाव मं बैठ कर ही वापस आती हैं. ग्रामीण रामगोपाल ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी हो गई है. इस बार 4 दिन से लगातार पानी पड़ रहा है. खेतों में भी पानी भर गया है घरों के अंदर भी पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीण राजीव ग्रामीण ने बताया कि मेरे घर के अंदर पानी भर गया है. मिट्टी लगाकर पानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पानी नहीं नहीं रुक रहा. उन्होंने कहा कि खाने पीने का सामान आस-पड़ोस के लोगों ओर रिश्तेदार के यहां से लाना पड़ रहा है. काफी समस्या है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामीण मोहन ने बताया कि हाथवंत रोड जो खैरगढ़ जाता है और यही यहां का मुख्य मार्ग है, यहां पर भी काफी पानी भरा हुआ है. गांव की स्थिति यह है कि वहां नाव में बैठकर गांव के अंदर प्रवेश कर रहे हैं और घर तक जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है. 

Watch: ‘विधानसभा में BJP विधायक खेल रहे ताश, प्रदेश का हो रहा नाश’, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया वीडियो

ABP C-Voter Survey: यूपी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच का फैसला सही या गलत? जानें- क्या बोली जनता?



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: