पुष्कर मेला-2022 का हुआ समापन: मेला ग्राउंड में विदेशी व इंडियन के बीच हुए गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित


अजमेर13 मिनट पहले

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का मंगलवार को हुआ समापन।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का समापन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से विदेशी व इंडियन टूरिस्ट के बीच कई गेम्स आयोजित हुए। स्कूली छात्रों ने राजस्थानी गानों पर डांस किया तो वही, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेला ग्राउंड में आयोजित हुए। प्रोग्राम के बाद सभी को सम्मानित भी किया गया।

पुष्कर मेला-2022 का मंगलवार को मेला ग्राउंड में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, एडीए कमिश्नर अक्षय गोदारा, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, वैभव शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी समापन कार्यक्रम में पहुंचे। साढे 10 बजे के करीब गवर्नमेंट स्कूल की 172 छात्राओं द्वारा राजस्थानी गानों पर डांस कर कई प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान पूरे ग्राउंड के चारों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

विदेशी और इंडियंस के बीच मेला ग्राउंड में कई प्रतियोगिताएं करवाई गई आयोजित।

विदेशी व इंडियंस के बीच हुए गेम्स

डांस कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन की ओर से मेला ग्राउंड में विदेशी व इंडियन महिलाओं के बीच मटका दौड़ आयोजित करवाई गई। जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारतीय महिलाओं ने जीत हासिल की। इसके तुरंत बाद चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 15 महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहला और दूसरा इनाम भारतीय महिलाओं ने जीता, तो वहीं तीसरा इनाम USA की महिला टूरिस्ट ने जीत हासिल की।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
मेला ग्राउंड में जिला प्रशासन ने चम्मच रेस प्रतियोगिता भी करवाई आयोजित।

मेला ग्राउंड में जिला प्रशासन ने चम्मच रेस प्रतियोगिता भी करवाई आयोजित।

चम्मच रेस प्रतियोगिता के बाद विदेशी व भारतीय महिलाओं के बीच रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भारत की महिलाएं विजेता हुई। वही, विदेशी और इंडियन लड़कों के बीच भी रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भी इंडियंस ने जीत हासिल की। इसके तुरंत बाद बोरा रेस प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें भारतीय महिलाओं ने जीत हासिल कर खुशी जाहिर की।

मेला ग्राउंड में ऊंट परेड सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

मेला ग्राउंड में ऊंट परेड सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

ऊंट परेड व कला जत्था यात्रा निकाली

मेला ग्राउंड में गेम्स प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के बाद ऊंट परेड व कला जत्था यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले पुष्कर के ऊंट शिंगार प्रसिद्ध अशोक टाक अपने कैमल के साथ प्रस्तुति देने लगे। इसके बाद रॉबीले, कच्छी घोड़ी, कालबेलिया डांस, ढोल प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों की प्रदर्शनी मुख्य अतिथियों के सामने दी गई।

मेला ग्राउंड में जेल के कैदियों द्वारा अलग-अलग गानों पर दी गई अपनी प्रस्तुति।

मेला ग्राउंड में जेल के कैदियों द्वारा अलग-अलग गानों पर दी गई अपनी प्रस्तुति।

जेल बैंड की ग्राउंड में प्रस्तुति

मेला ग्राउंड में पुष्कर मेले के समापन के मौके पर अजमेर सेंट्रल जेल के कैदी बैंड के द्वारा भी अपना मंच तैयार किया गया। जहां उन्होंने समापन कार्यक्रम में अपनी कई प्रस्तुतियां दी। बता दे कि कैदियों के रोजगार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: