पुलिस के बाद अब परिवहन विभाग की सख्ती: शहर में बनाए 8 चैक प्वाइंट, तीन दिन रहेगी सख्ती


उदयपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीटीओ कल्पना शर्मा ने खुद कई इलाकों में चेकिंग करती नजर आई।

उदयपुर में परिवहन विभाग ने विशेष सडक सुरक्षा अभियान के तहत शहर में आठ चैक प्वाइंट बनाकर प्रत्येक चैक प्वाइंट पर एक उड़न दस्ता की नियुक्ति की है। इसके साथ ही अभियान की शुरूआत हो गया। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं पहनने, तेज गति से वाहन चलाने वाले और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों के चालान काटे जाएंगे।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि शनिवार को अभियान के तहत प्रतापनगर, भूवाणा, बलीचा, गोवर्धन विलास, फतहपुरा चौराहा, पारस तिराहा, देबारी जिंक चौराहा, सलूम्बर रोड आदि पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा लगभग 350 चालान बनाए गए।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
तीन दिनों तक आरटीओ की ओर से सख्ती से चेकिंग की जाएगी।

तीन दिनों तक आरटीओ की ओर से सख्ती से चेकिंग की जाएगी।

तीन दिन तक सख्ती
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान आगामी तीन दिनों तक सख्ती से जारी रहेगा। जिसमें आमजन को जागरूकता के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वाले चालकों के चालान भी बनाए जाएंगे।

डॉ शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों को इसकी जरूरत के बारे में समझाया जाएगा कि हेलमेट सिर की भारी चोट को 70 प्रतिशत तक बचा लेता है एवं सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटना में होने वाली मौत की संभावना को 60 फीसदी तक कम कर देता है। इसलिए इनका उपयोग जरूरी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: