पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित: एसएसपी ने किया सम्मान, शाम को अफसरों ने रामगंगा नदी में निकाली तिरंगा यात्रा


बरेली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ पर अजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रामगंगा नदी में तिरंगा यात्रा निकाली एडीजी राजकुमार, ध्वजा लेकर खड़े आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पकंज।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने रामगंगा नदी में निकाली तिरंगा यात्रा।

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने रामगंगा नदी में निकाली तिरंगा यात्रा।

इसके बाद सभी कसे सूक्ष्म जलपान कराया गया। इसके बाद एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने रामगंगा नदी में तिरंगा यात्रा निकाली।

इन्हें किया गया सम्मानित

1- लक्ष्मण सिंह अपर राज्य रेडियों अधिकारी बरेली, गया शंकर मिश्रा निरीक्षक परिवहन बरेली, उप निरीक्षक शेखर सिंह न्यायालय सुरक्षा बरेली को महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदान किये गये पुलिस पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

2- निरीक्षक नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक बारादरी एवं मुख्य आरक्षी भारत सिंह महिला थाना बरेली को सेवाभिलेखों के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व रूपये 10 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया।

3- निरीक्षक गोपनीय देवेन्द्रपाल सिंह कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली, उप निरीक्षक जगत सिंह जनसूचना सैल बरेली, उप निरीक्षक मेवाराम थाना कोतवाली बरेली, मुख्य आरक्षी कुशलपाल थाना बिथरीचैनपुर बरेली को सेवाभिलेखों के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व रुपये 5 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

4- उप निरीक्षक प्रतीक शर्मा थाना बारादरी बरेली ऑपरेशनल कार्य के आधार पर एवं उप निरीक्षक रामवीर सिंह थाना बिथरीचैनपुर को सेवाभिलेखों के आधार पर पुलिस महानिदेशक यूपी के सिल्वर प्रशंसा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

5- यूपी-112 बरेली में नियुक्त मुख्य आरक्षी 663 अजय पाण्डेय, मुख्य आरक्षी 525 अजयपाल सिंह, मुख्य आरक्षी 592 रविन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी 368 प्रदीप कुमार, आरक्षी 1767 प्रदीप कुमार, आरक्षी धमेन्द्र कुमार व होमगार्डस 0106 ओमेन्द्र सिंह को यूपी- 112 आपात सेवा प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत जनपद बरेली की पीआरवी – 0200 पर नियुक्त रहते हुए अधिक इवेंट्स निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने के परिपेक्ष्य में यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

6- यूपी-112 बरेली में नियुक्त आरक्षी 2062 गजेन्द्र सिंह व आरक्षी 190 विशाल यादव को यूपी- 112 आपात सेवा प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत जनपद बरेली की पीआरवी 0194 द्वारा जनपद में सर्वाधिक बार पीआरवी ऑफ द डे चयनित किये जाने के परिपेक्ष्य में यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी द्वारा सम्मानित किये गये समस्त कर्मियों एवं शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

एसएसपी द्वारा सम्मानित किये गये समस्त कर्मियों एवं शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

7- आदेश कुमार श्रीवास्तव निवासी नवाबगंज बरेली द्वारा दिनांक 28 मई को सड़क दुर्घटना की सूचना देने पर पीआरवी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी। इनके द्वारा एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाकर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यूपी- 112 मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

8- उप निरीक्षक रामसुमिरन मिश्रा पुलिस लाइन बरेली को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किये जाने सम्बन्धी घोषणा की गयी। पुलिस पदक प्राप्त होने पर प्रदान किया जायेगा।

शहीद पुलिसकर्मियों की परिजनों का भी सम्मान

इसके बाद एसएसपी ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों श्रीमती शशि पत्नी स्व. आलोक कुमार आरक्षी पीएसी 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर एवं श्री विकाश यादव पुत्र श्री स्व. सुभाषचन्द्र यादव मुख्य आरक्षी जनपद पीलीभीत को गर्म शॉल, मोमेन्टो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सम्मानित किये गये समस्त कर्मियों एवं शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। इस दौरान एसपी यातायात रामोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में अफसर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: