पाली में 5 फैंसी स्टोर पर कार्रवाई: ब्रांडेड कम्पनी के नाम से बेच रहे थे डुप्लीकेट आइटम, मामला दर्ज


पाली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रांडेड कम्पनी के आइटम की कॉपी बेचने कर कम्पनी की साख को खराब करने एवं ग्राहकों के साथ धोखा करने वाले पाली शहर के पांच फैंसी स्टोर संचालकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने 672 ब्रांडेड कम्पनी के डुप्लीकेट आइटम भी जब्त किए और पांच जनों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। SHO कोतवाली सुरेश चौधरी ने बताया कि हिन्दुस्तान युनिलिवर लिमिटेड लखनऊ (UP) की नयनतारा ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी कम्पनी युनिलिवर महिलाओं के सौन्दर्य में काम आने वाली कॉस्मेटिक आइटम क्रीम, आई लाइनर, मस्कारा, लिपिस्टिक, काजल आदि LAKME और ELLE-18 के ब्रांड नाम से बनाती है। इनके इस ब्रांड का नाम यूज कर शहर में कुछ दुकानदार डुप्लीकेट माल बेचकर उनकी कम्पनी की साख खराब कर रहे है और ग्राहकों के साथ धोखा कर रहे है। उनकी शिकायत पर सब इंस्पेक्टर मनोहरलाल विश्नोई मयजाप्ता एक टीम उनके साथ भेजी। जिसने धानमंडी स्थित भैरवा गिफ्ट एण्ड नॉवल्टी, सेल्फी ज्वेलर्स सोमनाथ मंदिर के पास, प्रेम शृंगार सूरजपोल, महादेव इमीटेशन और पवनदीप फैंसी स्टोर की जांच की। जहां LAKME और ELLE-18 के ब्रांड के डुप्लिकेट 672 कॉस्मेटिक आइटम जब्त किए। जिनमें क्रीम, आई लाइनर, मस्कारा, लिपिस्टिक, काजल आदि शामिल थे वे जब्त किए।

इनके खिलाफ किया मामला दर्ज
LAKME और ELLE-18 के ब्रांड के डुप्लीकेट आइटम बेच ग्राहकों को धोखा देने और कम्पनी की साख खराब करने पर कॉपीराइट एक्ट के तहत पांचों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें मंडिया निवासी शांतिलाल पुत्र राणाराम घांची, सोमनाथ मंदिर के निकट रहने वाले राकेश जैन पुत्र वल्लभराज जैन, सूरजपोल क्षेत्र निवासी प्रेमचंद लखारा पुत्र चम्पालाल लखारा, सूरजपोल नाईयों की गली निवासी नवलकिशोर पुत्र बाबूलला माली और सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक पुत्र भीकमचंद लखारा शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: