पचास लाख के इनाम के लालच में साढ़े 27 लाख गंवाए, सायबर ठगों ने ऐसे लगाया चूना



<p style="text-align: justify;"><strong>Jabalpur News:</strong> पचास लाख के इनाम के लालच में जबलपुर के शख्स ने साढ़े 27 लाख रुपये गंवा दिए. सायबर ठगी के मामले में अधारताल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. धोखाधड़ी करके रकम जिस खाते में दर्ज की गई,वह गाजियाबाद का निकला. अधारताल थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर सनसिटी निवासी 57 वर्षीय रविशंकर तिवारी से लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम जमा न करने पर पॉलिसी बंद होने व 50 लाख का इनाम निकलने का लालच देकर साढ़े 27 लाख की ठगी कर ली गई. ठगी का शिकार हुए पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई. शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस जालसाजों की पतासाजी में जुटी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती</strong><br />अधारताल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि नवम्बर 2020 में उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया था. महिला ने अपना नाम कविता मिश्रा बताया और कहा कि वह एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में अधिकारी है. महिला ने पीड़ित से कहा कि उसका प्रीमियम बकाया है और भुगतान नहीं करने पर पॉलिसी बंद हो जाएगी. इसके बाद किसी महेश कुमार ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए फोन किया और पॉलिसी बंद होने की बात कही.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठगों ने दिया 50 लाख के इनाम का लालच<br /></strong>इस बीच महेश कुमार व एक अन्य आरोपी श्रीनिवास ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर बदल गया है और पीड़ित को संपर्क करने के लिए दूसरा नंबर दिया. उस नंबर पर संपर्क करने पर पीड़ित को बताया गया कि उनका 50 लाख का इनाम निकला है. इनाम की राशि पाने के लिए 10 प्रतिशत प्रोसेसिंग लगेगी. रविशंकर तिवारी ने उनके बताए खाते में प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 5 लाख जमा करा दिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गाजियाबाद के शख्स के खाते में जमा हुई रकम</strong><br />उसके बाद तो रविशंकर तिवारी सायबर ठगों के जाल में फंस गये. उनसे किश्तों में करीब 27 लाख 50 हजार रुपए जमा कराने के बाद सायबर ठगों ने इनाम की राशि नहीं दी. पुलिस जांच में पता चला कि जिस खाते में रकम जमा कराई गई वह गाजियाबाद के धर्मेंद्र पासवान का है. पुलिस ने रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट पर धारा 420 और 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Cheetah in KNP: नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा में तैनात हैं दो हाथी, जानिए उनके नाम और काम" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/two-elephants-deployed-for-security-and-safety-of-cheetah-brought-in-kuno-national-park-from-namibia-2220487" target="null"><strong>Cheetah in KNP: नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा में तैनात हैं दो हाथी, जानिए उनके नाम और काम</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Indore News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर इंदौर के सांवेर में निकाली गई 25 किलोमीटर की यात्रा" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/congress-bharat-jodi-yatra-extended-25-km-in-indore-ann-2220201" target="null"><strong>Indore News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर इंदौर के सांवेर में निकाली गई 25 किलोमीटर की यात्रा</strong></a></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: