देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14917 नए मामले दर्ज, मौत का आंकड़ा 5.27 लाख के पार


Coronavirus Cases: भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 14,917 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,68,381 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या बढ़कर 1,17,508 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,069 हो गई. 

इन 32 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल (Kerala) ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर घटकर 1,17,508 पर पहुंच गई है जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 647 की वृद्धि दर्ज की गई.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 7.52 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.65 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,36,23,804 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 208.25 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हुए

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. 

यह भी पढ़ें.

Independence Day 2022 Live: जब अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे… लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी ने गिनाए ये 5 प्रण

Independence Day 2022: सुप्रीम कोर्ट का वो ऐतिहासिक फैसले, जिसने संविधान के मौलिक ढांचे का दिया सिद्धांत



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: