त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात, कोटा से होकर चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन


Kota News: रेल प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को कंट्रोल करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09097/09098 बांद्रा-जम्मूतवी-बांद्रा, गाड़ी सं 09183/09184 मुम्बई सेंट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल एवं गाड़ी सं 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को त्योहार के इस सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके.

इन ट्रेनों से यात्रियों को होगा लाभ
गाड़ी संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में दिनांक 16 अक्टूबर 29 नवंबर तक 07 ट्रिप में चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुककर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनल से जम्मूतवी के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात 09:50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार सुबह 08:40 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09098 जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनल के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 11:20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 10:10 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बांद्रा टर्मिनल -जम्मूतवी-बांद्रा के मध्य बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर कैन्ट और पठानकोट स्टेशनों पर रुकेगी.

मुंबई सेन्ट्रल-बनारस-बांद्रा टर्मिनल के मध्य स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09183/09184 मुंबई सेन्ट्रल-बनारस-बांद्रा टर्मिनल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में दिनांक 12 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक 08 ट्रिप में चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर रुककर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 09183 मुंबई सेन्ट्रल से बनारस के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार रात 10:50 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09184 बनारस से मुंबई सेन्ट्रल के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 04:35 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
 यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मुम्बई सेन्ट्रल बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य बोरीवली, वापी, सूरत,बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद,मैनपुरी, भोंगांव, फरुखार्बाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघाई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी.

अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में दिनांक 17 से अक्टूबर 29 नवंबर तक 07 ट्रिप में चलेगी जो कोटा मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर रुककर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी सं 09417 अहमदाबाद से पटना के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 09:10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार रात 09:00 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09418 पटना से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 11:45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11:20 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद के मध्य नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखार्बाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं  दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में त्योहार सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Political Crisis: विधायक प्रीति शक्तावत बोलीं- कुछ नेताओं की गलती से माहौल बिगड़ा, इस्तीफे पर कही ये बात

Rajasthan News: दुकान में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर किया पुलिस के हवाले



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: