डेंगू-कोविड दोनों ही फैल रहे हैं, कैसे पहचानेंगे, किस वायरस ने जकड़ लिया


Covid Treatment: कोविड एनवायरमेंट में मौजूद है. यह वायरस घातक बनने के लिए लगातार म्यूटेट कर रहा है. साइंटिस्ट व डॉक्टर इसके म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं. इस बात को लेकर भी टेंशन में हैं कि डेल्टा वेरिएंट की तरह कोविड का कोई म्यूटेशन खतरनाक न बन जाए. वहीं एक दूसरा वायरस भी इस समय दिल्ली समेत अन्य स्टेट में फैला हुआ है. मादा एडीज एजिप्टी के काटने की वजह से डेंगू रोग होता है. लेकिन लोगों के सामने दिक्कत यह है कि कोविड हुआ है या डेंगू. इसकी पहचान कैसे की जाए? किसी भी बीमारी को पहचानने के लिए उसके लक्षणों को ही देखा जाता है.

डेंगू और कोविड दोनों वायरल बीमारी हैं. दोनों के लक्षण कुछ कॉमन हैं, जैसे बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द और बदन दर्द शामिल हैं. वहीं कुछ अलग भी हैं.आइए जानते हैं कि कोविड या डेंगू होने पर इसकी पहचान कैसे करें,बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द और बदन दर्द. ऐसे में इनमें फर्क को कैसे समझा जा सकता है?

डेंगू के ये हैं लक्षण
अमेरिका सीडीसी के अनुसार, लगातार उल्टी आना, सांस लेने मे ंतकलीफ, कमजोरी, थकान, बैचेनी होना, लिवर के आकार का बढ़ जाना, प्लेटलेट का तेजी से घटना, बॉडी के किसी भी हिस्से से ब्लीडिंग होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं.

अब कोविड के लक्षण जानिए
कोविड के भी कई लक्षण डेंगू से अलग होते हैं. इनमें सांस लेने में परेशानी होना, लगातार सीने में दर्द, होठों या चेहरे का नीला पड़ना, घरघराहट की आवाज आना, भ्रम की स्थिति पैदा होना, सोने या जागने में दिक्कत होना आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी कोविड के कई नए लक्षण विकसित हुए हैं. उन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है.

News Reels

कितने दिन में दिखते हैं लक्षण
किसी भी बीमारी के लक्षण उभरने का समय भी तय होता है. जैसे टाइफाइड के लक्षण विकसित होने में एक से 3 सप्ताह का समय लग जाता है. डेंगू से इन्फेक्टेड होने पर 3 से 10 दिन में मरीज के लक्षण दिख सकते हैं. वहीं कोविड के लक्षण दिखने में 14 दिन तक लग जाते हैं. 

कोविड और डेंगू के इलाज में क्या अंतर?
कोविड और डेंगू के लक्षण अलग अलग होते हैं. वहीं इसके इलाज में भी अंतर है. डेंगू होने पर प्लेटलेट घटती हैं. कई मरीज को प्लेट चढ़ाने की जरूरत होती है. प्लेट बढ़ने के साथ ही मरीज की हालत सुधरने लगती है. वहीं कोविड को इम्यून सिस्टम मजबूत कर भी हराया जा सकता है. इसे डॉक्टर की दवा, हेल्दी डाइट और कुछ बेसिक तौर तरीकों से मैनेज किया जा सकता है. डेंगू के इलाज में दवाओं की जरूरत पड़ती है. 

जांच से ही चलेगा पता
डेंगू और कोविड होने पर जांच में ही इनके होने की पुष्टि हो सकती है. डेंगू की किट से डेंगू पॉजिटिवहोने का पता चलता है. वहीं, कोविड होने की जानकारी भी किट जांच से हो जाती है. 

ये भी पढ़ें-

Heart Attack: जरूर पहचान लें, हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले हो जाती है ये बीमारी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: