‘डिजास्टार है एन एक्शन हीरो’, जानिए किसने आयुष्मान खुराना की फिल्म को रिलीज से पहले बताया फ्लॉप


KRK On An Action Hero:  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं गुजरा है. इस साल आयुष्मान की अनेक और डॉक्टर जी जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस बीच अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने रिलीज से पहले ही आयुष्मान की एन एक्शन हीरो (An Action Hero) फिल्म को डिजास्टर बताते हुए बड़ी बात कही है. 

केआरके ने साधा एन एक्शन हीरो पर निशाना

मंगलवार को कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके (KRK) ने एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाले फिल्म एन एक्शन हीरो पर निशाना साधा है. केआरके ने इस ट्वीट में लिखा है कि- भाई आयुष्मान खुराना आपका स्टारडम हर दिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. आपकी पिछली 4 फिल्में रिलीज के बाद डिजास्टर साबित हुई हैं. लेकिन आपकी फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज से पहले ही एक डिजास्टर है.

लोग आपकी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए तैयार नहीं हैं. फिर फिल्म देखने के बारे में तो भूल ही जाएं. इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ये पहला मौका नहीं है जब कमाल राशिद खान ने आयुष्मान खुराना पर अपने बेतूके ट्वीट के जरिए हमला बोला है. इससे पहले भी केआरके आयुष्मान की फिल्मों पर तंज कस चुके हैं. 

News Reels

कब रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो

इस साल अनेक और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद आयुष्मान खुराना को एन एक्शन हीरो (An Action Hero) फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. धमाकेदार एक्शन से भरपूर आयुष्मान की ये फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के अलावा इस फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत भी लीड रोल में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को आज मिलेगी बेल! दिल्ली कोर्ट सुनाएगी फैसला





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: