टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, 20 सितंबर को होगा पहला मैच; जानें ताज़ा अपडेट


Australia Team Arrive in India: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब कल मोहली में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी. टीम इंडिया भी कल मोहाली पहुंच जाएगी और शाम को भारतीय टीम भी सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देगी. वहीं भारत के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है जबकि मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

वर्ल्ड कप से पहले कैसे महत्वपूर्ण होगी यह सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज उनकी तैयारियों को परखने का शानदार मौका रहेगा. दोनों ही टीमें एक-दूसरे को शानदार प्रतिस्पर्धा देंगी.

वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 मुकाबले और 2 वार्मअप मुकाबले खेलेंगे ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन मैचों में अपनी पुरानी लय में लौटना चाहेंगे.  

बुमराह और हर्षल पटेल के अलावा इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी खास नजर रखी जाएगी. शमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में शामिल किए गए हैं.

वहीं इस सीरीज में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल को खुद को साबित करना होगा. इनके अलावा दिनेश कार्तिक को टीम में स्थान बनाने के लिए आर अश्विन और अक्षर पटेल से मुकाबला करना होगा.

बुमराह ने शुरू की प्रैक्टिस
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा है. बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से वापसी करेंगे. दोनों गेंदबाज चोट के कारण लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Retirement: 2022 टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली, 2 पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा

2022 T20 World Cup: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुए फखर ज़मान: पू्र्व दिग्गज ने दी जानकारी



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: