झालावाड़ में 24 घंटे में 7 इंच से ज्यादा बरसात: निचले इलाकों में बाढ़ के हालात, अरनिया गांव से फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकाला

[ad_1]

झालावाड़22 मिनट पहले

जिले के अकलेरा कस्बे में मेला मैदान में पानी भर गया और आसपास के खेत और मकान पानी में डूब गए।

झालावाड़ जिले में तेज बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं। झालावाड़ जिले में पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 7 इंच से ज्यादा (180 MM) बारिश हुई है। तेज बारिश के बाद कालीसिंध बांध के 26 गेट खोले हैं, जिनसे 5 लाख 99,713 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं भीमसागर के 5 , छापी के 10 गेट खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण निचली इलाकों में बने घर डूब गए हैं। गागरोन रोड, राड़ी के बालाजी रोड, धनवाड़ा और खंडिया कॉलोनी में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। घरों में पानी घुसने से प्रभावित लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे हैं।

खण्डिया कॉलोनी इलाके में अंबेडकर कॉलोनी, आरटीओ ऑफिस के पीछे, दांगी समाज छात्रावास, तिलक नगर आदि इलाके में पूरी तरह 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है।

खण्डिया कॉलोनी इलाके में अंबेडकर कॉलोनी, आरटीओ ऑफिस के पीछे, दांगी समाज छात्रावास, तिलक नगर आदि इलाके में पूरी तरह 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है।

डग में 11 इंच से ज्यादा बरसात
पिछले 24 घंटे में झालावाड़ शहर में 98.6 एमएम, डग में 289 एमएम, पिड़ावा में 234 एमएम, बकानी में 227 एमएम, पचपहाड़ में 174 एमएम, गंगधार में 166 एमएम, अकलेरा में 161 एमएम, असनावार में 150, झालरापाटन में 129 एमएम और मनोहर थाना में 111 एमएम बरसात हुई है। शहर के राड़ी के बालाजी रोड पर पंचकुइया खाल में पानी आने से आसपास के करीब 2 दर्जन घरों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को घरों में पानी घुस गया जो धीरे-धीरे बढ़ रहा था। पानी बढ़ने के कारण रात को नींद ही नहीं आ पाई। सुबह होते ही घरों से जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं। गागरोन रोड इलाके में भी नदी का पानी तेजाजी चौक के करीब तक पहुंच गया है। घरों-कॉलोनियों में पानी भरने पर प्रभावित लोग घरों की छतों पर तीरपाल लगाकर रह रहे हैं।

गागरोन रोड, राड़ी के बालाजी रोड, धनवाड़ा और खंडिया कॉलोनी में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। घरों में पानी घुसने से प्रभावित लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे हैं।

गागरोन रोड, राड़ी के बालाजी रोड, धनवाड़ा और खंडिया कॉलोनी में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। घरों में पानी घुसने से प्रभावित लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे हैं।

खंड्या कॉलोनी से कुछ परिवारों को निकाला
पार्षद प्रियंका मीणा ने बताया कि खण्डिया कॉलोनी इलाके में अंबेडकर कॉलोनी, आरटीओ ऑफिस के पीछे, दांगी समाज छात्रावास, तिलक नगर आदि इलाके में पूरी तरह 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है। यहां ज्यादा पानी के कारण एक परिवार फंस गया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला। स्थानीय निवासी सुनील मीणा ने बताया कि 5-6 लोग घर में ही पानी के कारण फंसे हुए थे। इनमें एक प्रेग्नेंट महिला, 1 साल का बच्चा और 12 साल की लड़की सहित अन्य लोग थे, जिनको नाव से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।

एसडीआरएफ और अकलेरा पुलिस टीम ने अरनिया गांव में फंसे करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है और एक सरकारी स्कूल में सुरक्षित रखा है।

एसडीआरएफ और अकलेरा पुलिस टीम ने अरनिया गांव में फंसे करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है और एक सरकारी स्कूल में सुरक्षित रखा है।

अरनिया गांव से फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकाला
जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे-52 पर स्थित अरनिया गांव में करीब 50 लोगों फंस गए, जिनको एसडीआरएफ और अकलेरा पुलिस टीम ने सुरक्षित निकाला है। साथ ही उनको एक स्कूल भवन में सुरक्षित रखा है। थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी में उफान से अरनिया गांव का निचला हिस्सा जलमग्न हो गया और 50 लोग फंस गए। सूचना मिलने पर वह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इन लोगों को अरनिया में नेशनल हाईवे-52 पर ऊंचाई पर स्थित एक स्कूल में सभी को सुरक्षित रखा है और इनके खाने-पीने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *