जिंदगी बदल देंगे बापू के ये 10 कोट्स, जीवन में जरूर अपनाएं


Gandhi Jayanti Inspirational Quotes: सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी की आज जयंती (Gandhi Jayanti 2022) है. दुनिया की कई बड़ी हस्तियां आज भी गांधी जी को अपना आइकॉन मानती हैं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और गजब की स्किल्स ने उस वक्त देश को एक सूत्र में पिरोया, जब न तो मीडिया की इतनी पहुंच थी और ना ही एक-दूसरे बात पहुंचाने का कोई सशक्त माध्यम.

 

बापू की शैली आज भी सफलता के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है. उनकी जयंती पर आपको बता रहे हैं उनके 10 विचार, जो आपके जीवन को बदल कर रख देंगे. आइए जानते हैं..

  1. व्यक्ति के विचार ही उसके चरित्र को गढ़ते हैं. इसलिए हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बनते जाते हैं.
  2. अगर आपका कोई एक काम भी किसी को सुख पहुंचा सकता है तो वह प्रार्थना में झुके कई हजार सिरों से बेहतर है.
  3. जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है, जब आपको अपने किसी विरोधी से सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में कोशिश यह रहे कि उसे प्यार से जीतने का प्रयास हो.
  4. इस दुनिया में सचमुच में शांति लानी है तो युद्ध के खिलाफ एक वास्तविक युद्ध की आवश्यता है. इसकी शुरुआत हमें अपने बच्चों के साथ करनी होगी. तभी वास्तविक शांति हो सकती है. 
  5. जीवन को ऐसे जिएं जैसे कि आपको हमेशा-हमेशा के लिए इसी धरती पर रहना है.
  6. वह स्वतंत्रता किसी काम की नहीं, जिसमें आपको गलती करने की ही स्वतंत्रता न हो.
  7. ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि अदम्य इच्छा शक्ति से आता है. इसलिए विल पॉवर को मजबूत रखें.
  8. आपको तब तक किसी का महत्व नहीं समझ आता, जब तक कि आप उसे खो नहीं देते. इसलिए महत्वपूर्ण व्यक्ति के महत्व को समझें.
  9. कुछ भी करने से पहले विचार जरूर करें. आप कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन कभी नहीं जान सकते कि आपके कार्यों का क्या रिजल्ट होगा. इसलिए आपको सिर्फ काम करने पर ही फोकस करना चाहिए.
  10. किसी के स्वाभिमान की हानि से बड़ी कोई हानि हो ही नहीं सकती. इसलिए स्वाभिमान की रक्षा आप स्वयं करें.

ये भी पढ़ें

 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: