जारी हुआ फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाये’ का पोस्टर, अनुपर खेर के साथ गुरु रंधावा भी आएंगे नज़र


Anupam Kher Film Kuch Khattaa Ho Jaay: इसी साल मार्च में रिलीज हुई ‘अनुपम खेर’ (Anupam Kher) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म के बाद अनुपम खेर साउथ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) में भी एक छोटे से रोल में दिखे थे. और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म किया. वहीं अब इन दोनों फिल्मों से धमाका करने के बाद अनुपम खेर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है.

जारी हुआ फिल्म का पोस्टर

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट के ज़रिए अपने चाहने वालों के बीच बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म का टाइटल है- ‘‘कुछ खट्टा हो जाये’ (Kuch Khattaa Ho Jaay).

पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ज़्यादा मीठे से कहीं शुगर ना हो जाये. आइये! ‘कुछ खट्टा हो जाये’! मेरी 532वीं फ़िल्म का ताज़ा ताज़ा पोस्टर! अपनी मिठास और आशीर्वाद बरक़रार रखिए! जय हो!”


गुरु रंधावा भी आएंगे नज़र

इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ जाने-माने सिंगर और म्यूजकि कम्पोजर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी नज़र आने वाले हैं. सामने आए इस पोस्टर में उनकी झलक देखी जा सकती है. वो अनुपम खेर के बगल में हाथ में दूध की बोतल लिए बैठे दिख रहे हैं.

अनुपम खेर और गुरु रंधावा के अलावा इस फिल्म में साईं मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी और परेश गनात्रा भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन जी. अशोक कर रहे हैं. ‘कुछ खट्टा हो जाये’ (Kuch Khatta Ho Jaay) के इस पोस्टर में सभी एक्टर्स अलग-अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं, जिसे देख मालूम होता है कि ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. बरहाल, अब देखना इस फिल्म को लेकर आगे और क्या कुछ अपडेट आता है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना

Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: