जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आई बाढ़ से 8 की मौत, बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख


Jalpaiguri Flood In Mal River During Durga Puja Immersion: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में बुधवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मल नदी (Mal River) में अचानक बहाव तेज होने से बहे लोगों की तलाश जारी है. अभी तक 8 शव (Dead Body) बरामद किए जा चुके हैं. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे अचानक बहाव बढ़ने से कुछ लोग बह गए. लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है. इस हादसे पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.

बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ”पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में आई अचानक तेज धार से 7 श्रद्धालुओं के बहने से मौत और कइयों के लापता होने की दुःखद सूचना से मन व्यथित है. इस दुःखद हादसे पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से लापता हुए लोगों की कुशलता की कामना करता हूं.” 

मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल 
एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 8 साल लड़का, 13 साल की लड़की और 3 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ, जब दुआर्स क्षेत्र के माल बाजार में कई सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों की मूर्तियों का विसर्जन मल नदी में किया जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि 15 घायल लोगों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नदी में अचानक हुआ तेज बहाव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए माल नदी में लेकर आए थे. श्रद्धालु विसर्जन के लिए नदी किनारे आए, लेकिन किनारे में पानी कम था, ऐसे में वे प्रतिमा को थोड़ा आगे लेकर बढ़े ताकि सही से विसर्जित हो जाए. लोग बीच में खड़े होकर विधि पूर्वक प्रतिमा विजर्सित कर ही रहे थे कि अचानक नदी में जल का स्तर बढ़ गया और तेज बहाव आ गया. पानी का बहाव ऐसा था मानो अचानक बाढ़ आ गई हो. तेज बहाव की वजह से लोग बहने लगे. 

ये भी पढ़ें: 

Crime News: फिर शर्मसार हुआ झारखंड! घास काटने गई महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस के जवानों पर लगा आरोप

Jharkhand: कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख  





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: