जन्नत की करनी है सैर तो ये हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन


Best Tourist Place In India: घूमना किसे नहीं पसंद होता. लेकिन काम के चक्कर में वक्त का पता ही नहीं चल पाता और कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा वक्त निकाल लें तो भारत की सबसे खूबसूरत जगहें आपके उस पल को यादगार बना सकती हैं. इन जगहों पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां आकर आपको लगेगा कि असली लाइफ और जन्नत यहीं तो हैं. तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं भारत के सबसे खास डेस्टिनेशन के बारें में जहां जाना बेहद की शानदार होता है. यहां आकर एक पल के लिए आप सब भूल जाएंगे और खूब एंजॉय करेंगे…

 

ऊंटी, तमिलनाडु  (Ooty) 

साउथ इंडिया में ये जगह बहुत ही फेमस हैं ऊटी कपल के लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है. भारत के ज्यादातर दक्षिणी राज्य अपने जंगल और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं. ऊटी में एवलांच लेक, बॉटनिकल गार्डन और कलहट्टी फॉल के साथ देखने के लिए बहुत कुछ है. इसके साथ ही पर्यटक पाइन वुड्स जंगल की सैर भी कर सकते हैं और कॉफी के बागानों, संतरे के पेड़ों और चाय के बागानों में लंबी पैदल यात्रा को एंजॉय कर सकते हैं.

 

स्पीति वैली, लद्दाख (Spiti valley) 

लद्दाख अपनी प्राकृतिक सुंदरता को लेकर जाना जाता है. बाइक या कार राइड करना यहां काफी रोमांच भरा रहता है. लद्दाख की स्पीति वैली सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है. यहां का ट्रिप आपके लिए फुल ऑफ एंजॉयमेंट साबित होगा. यहां के प्राचीन मठ लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. ताबो, की गोम्पा, शाक्य तंगयुद सबसे प्रमुख हैं. पर्यटक चंद्रताल, सूरज ताल, धनकर, नाको जैसी झीलों का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं. वन्यजीव से लगाव है तो आप पिन वैली नेशनल पार्क की सैर पर निकल सकते हैं. एडवेंचर लवर्स और ट्रेकिंग-कैंपिंग के शौकिनों  के लिए यह सबसे परफेक्ट जगह है.

 

अराकू वैली, आंध्र प्रदेश  (Araku valley) 

गुफाओं, जंगल, घाटियों से लगाव है तो आप अराकू वैली का टूर प्लान कर सकते हैं. यहां का सुहाना मौसम आपको मन मोह लेगा. विश्व धरोहर स्थलों को देखना है तो ये जगह सबसे खास है. यहां का कॉफी म्यूजियम आपके लिए स्पेशल हो सकता है. कटिकी, चपराई, रानाजिल्डा, संगदा, कोठापल्ली, अनंतगिरी, धारगड्डा झरना अच्छे पिकनिक स्पॉटहैं. बोरा गुफाओं में आना रोमांच से भरा हुआ है. घाटी की समृद्ध आदिवासी आबादी की संस्कृति और कला पर्यटकों को लुभाती हैं.

 

उदयपुर, राजस्थान (Udaipur)

राजस्थान का उदयपुर पर्यटकों के लिए उदयपुर एक प्राइम डेस्टिनेशन है. उदयपुर शहर सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस समेत अपने खूबसूरत महलों के लिए जाना जाता है. इन महलों की सैर के बाद इसकी शांत झीलें एक बेहतरीन शाम बिताने के लिए बढ़िया जगह हो सकती हैं. आप यहां पर पिछोला झील, फतेह सागर, उदय सागर, स्वरूप सागर, रंगसागर, दूध तलाई जा सकते हैं. यहां आप एकलिंगजी मंदिर, रणकपुर मंदिर, केसरियाजी मंदिर जैसे भव्य मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ ट्रेक का भी आनंद ले सकते हैं. उदयपुर लोक नृत्य, त्योहार, संगीत और अलाव को लेकर भी काफी फेमस है. यहां सालभर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है. टूरिस्ट यहां काफी अट्रैक्ट होते हैं.

 

ये भी पढ़ें



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: