छत्तीसगढ़ में नवरात्रि से पहले 66 ट्रेन कैंसिल, यात्री यहां देखें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट


Chhattisgarh Cancel Train List: छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले चार महीने से ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला अब भी जारी है. त्योहार सीजन में फिर रेलवे ने अचानक 66 ट्रेन कैंसिल कर दी है. इससे यात्रियों की त्योहार सीजन में परेशानी बढ़ जाएगी. दरअसल नवरात्रि के समय ये सब ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. 22 से 1 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तारीखों में ये सभी ट्रेन प्रभावित होगी. इसके लिए बिलासपुर रेलवे मंडल ने आदेश जारी कर दिया है.

चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए 66 ट्रेन कैंसिल
दरअसल इस महीने इससे पहले 30 से अधिक ट्रेन कैंसिल हो चुकी है. अब फिर एक साथ 66 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके लिए मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन ने आदेश जारी किया है. ट्रेन रद्द करने के पीछे रेलवे ने वजह भी बताई है. रेलवे का कहना है कि रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 से 29 सितंबर तक किया जाएगा इस लिए 8 दिन के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

 
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, टाटा इतवारी 22 से 1 अक्टूबर, हावड़ा मुंबई मेल 21 से 28 सितंबर, टाटा बिलासपुर 21 से 29 सितंबर, गीतांजलि 21 से 29 सितंबर, शालीमार 21 से 28 सितंबर, साउथ बिहार 21 से 29 सितंबर, हावड़ा मुंबई दूरंतो 23 से 29 सितंबर, हावड़ा पुणे 22 से 1 अक्टूबर, हटिया पुणे 23 से 28 सितंबर, भुवनेश्वर एलटीटी 22 से 1 अक्टूबर, सिकंदराबाद 24 से 30 सितंबर, सांतरागाछी से पुणे 24 सितंबर और पुणे से सांतरागाछी 26 सितंबर,पोरबंदर शालीमार 21 सितंबर से 1 अक्टूबर,ओखा शालीमार 25 सितंबर और शालीमार – ओखा 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

भुज-शालीमार 27 सितंबर को कैंसिल
वहीं मालदा- सूरत 24 सितंबर और सूरत से मालदा 26 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार एलटीटी 21 से 30 सितंबर, शालीमार भुज 24 सितंबर और भुज-शालीमार 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी. नांदेड सांतरागाछी 25 सितंबर और सांतरागाछी 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी. कामाख्या एलटीटी 24 सितंबर और एलटीटी-कामाख्या 27 सितंबर को रद्द रहेगी. बिलासपुर पटना 23 सितंबर और पटना बिलासपुर 25 सितंबर को रद्द रहेगी. हावड़ा शिर्डी 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी और शिरडी से हावड़ा 24 और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e

शालीमार उदयपुर 25 सितंबर को कैंसिल
इसी के साथ हटिया दुर्ग 22 से 30 सितंबर, उदयपुर शालीमार 24 सितंबर और शालीमार उदयपुर 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी. हैदराबाद रक्सौल 22 सितंबर और रक्सौल से हैदराबाद 25 सितंबर को रद्द रहेगी. रानी कमलापति 21 और 28 सितंबर, पोरबंदर सांतरागाछी 23 सितंबर, एलटीटी शालीमार 23 से 29 सितंबर, पूरी एलटीटी एक्सप्रेस 27 सितंबर और एलटीटी से पूरी 29 सितंबर को रद्द रहेगी इसके लावा विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें-

Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: