गुरुग्राम में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द, हिंदू संगठनों ने किया था विरोध


Kunal Kamra Gurugram Show: हरियाणा (Haryana) के एक बार ने विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के विरोध करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का शो रद्द कर दिया. कामरा को सेक्टर 29 में स्थित स्टूडियो एक्सओ बार में 17 और 18 सितंबर को प्रदर्शन करना था. विहिप और बजरंग दल ने शो रद्द करने की मांग करते हुए तहसीलदार के जरिये उपायुक्त निशांत कुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा. हिन्दू दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि यदि शो रद्द नहीं किया गया तो वे इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

प्रशासन ने शो रद्द करने की घोषणा की

उन्होंने कहा कि शो से शहर में तनाव पैदा हो सकता है. ज्ञापन में कहा गया, “कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है जो कि गलत है. ऐसी स्थिति में शहर में शो होने से तनाव पैदा हो सकता है इसलिए हम इसे रद्द करने का अनुरोध करते हैं वरना हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.” विहिप के जिला अध्यक्ष अजित यादव ने कहा, “कुणाल कामरा के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. अगर शो रद्द नहीं किया गया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.” प्रशासन ने अभी तक इस अपील पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बार प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए शो रद्द करने की घोषणा की है.

कुणाल कामरा का ट्वीट

कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, “वह हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाता है जिसका हम दावा करते हैं, वह हमारे देवताओं का मजाक उड़ाता है जो हम सोचते हैं, हमारे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन उसका प्रदर्शन हमारी शांति भंग करता है, हम में से 12 लोग नहीं चाहते कि शो हो और 500 को इसे देखने के लिए टिकट मिले हैं, तो अधिकारियों को क्या करना चाहिए? (यूपीएससी प्रश्न 10 अंक)”. 

DU Fund Scarcity: डीयू के इस कॉलेज में फंड की कमी से रुकेगी फैकल्टी की इतनी सैलरी, ये हैं फंडिंग के ताजा हालात

Rohtak: खुद को जिंदा साबित करने के लिए 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली बारात, रथ पर पहुंचे सरकारी दफ्तर

 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: