गुरुग्राम में शो रद्द होने पर कुणाल कामरा ने पूछा- सबूत दो मैंने हिंदू धर्म का..


Kunal Kamra Statement: चर्चित स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) फिर सुर्खियों में हैं. कुणाल कामरा का गुरुग्राम में एक शो होने वाला था, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने विरोध जताया. इसके चलते कुणाल का ये शो कैंसिल कर दिया गया. इस मामले पर कुणाल कामरा का बयान सामने आया है. मालूम हो कि विहिप और बजरंग दल का ये आरोप है कि कुणाल अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.

कुणाल कामरा ने विहिप को दिया जवाब

शो रद्द होने के बाद कुणाल कामरा ने बयान जारी किया है. कुणाल कामरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि- मैंने आपके (VHP) नाम के साथ हिंदू इसलिए नहीं लगाया है क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि विश्व के हिंदुओं ने आपको अपने धर्म की ठेकेदारी दी है. आपने मेरा शो धमकी देकर कैंसिल करा दिया, लेकिन जो हिंदू धर्म की अपमान की बात तुम करते हो, वो मैंने कब किया है. उसका कोई क्लिप या शो हो तो मुझे दिखाओ. मैं केवल सरकार पर तंज कसता हू्ं और उसमें भी आपको कोई आपति हो तो मेरा दोष नहीं है. लेकिन इसमें हिंदू की बात कहां से आ गई. मैं मेरे और भगवान के रिश्ते का टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता. मैं जय श्री सीता राम और जय राधा कृष्णा बोल सकता हूं. लेकिन आप भी गोडसे मुर्दाबाद लिख कर भेजो तो मैं जानूं. 

क्या है मामला

दरअसल 17 और 18 सितंबर को गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद स्टू़डियो एक्सओ बार में कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का शो होना था. इसके मद्देनजर VHP और बजरंग दल ने कुणाल के इस शो पर आपत्ति जताई थी. 

ये भी पढ़ें-

Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट

Brahmastra Box Office Collection: दूसरे दिन भी रणबीर-आलिया की फिल्म की धूम, इतने करोड़ का किया बिजनेस





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: