गुणकारी मेथी के तेल से बालों का झड़ना रोकें चुटकियों में, घर पर आसानी से ऐसे बनाएं मेथी ऑयल


How To Make Methi Oil At Home: मेथी के दाने कितने गुणकारी होते हैं ये हम सब जानते हैं. किचन में मौजूद इस मसाले का खाना बनाने और उसका स्वाद बढ़ाने में जितना रोल है उतना ही रोल इसका बालों की ग्रोथ के लिए भी है. मेथी किसी भी फॉर्म में इस्तेमाल की जाए बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. फिर चाहे इसके तेल से बालों की मसाज करना हो या इसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाना हो, ये हर तरह से फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं कि कैसे मेथी का तेल आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है.

ऐसे बनाएं मेथी ऑयल –

  • मेथी के दाने लेकर बिनकर रख लें. कई बार इनमें कंकड़ वगैरह निकल आते हैं.
  • अब एक बर्तन में नारियल या जो भी तेल आप बालों में लगाना पसंद करती हैं उसे गैस पर चढ़ाएं. याद रहे ये तेल नेचुरल ऑयल ही होना चाहिए जैसे ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल वगैरह.
  • दो कप तेल चढ़ाएं तो दो चम्मच मेथी दाना डालें और गैस ऑन कर दें.
  • अब तेल को धीमी आंच पर तब तक पकने दें जब तक दाने काले न हो जाएं.
  • अब गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. अब इसे छानकर रख लें और अपनी सहूलियत के मुताबिक इस्तेमाल करें.
  • बाल धोने से कम से कम एक घंटा या एक रात पहले ये तेल लगाया जा सकता है. अगले दिन किसी माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश कर लें.

इस लंबे प्रॉसेस से भी बन सकता है ऑयल –

  • मेथी ऑयल बनाने का ये प्रॉसेस थोड़ा लंबा है.
  • इसके लिए एक कांच के जार में कोई भी नेचुरल ऑयल लें और मेथी के डाने कूटकर उसमें डाल दें.
  • अब इस जार को बंद कर दें और कुछ हफ्तों के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
  • 6 से 8 हफ्तों में ये दाने काले पड़ जाएंगे. यानी मेथी का पूरा सत्व इसमें छूट गया है.
  • अब इस तेल को छान लें और इस्तेमाल करें.
  • इसे फ्रिज में स्टोर करें और अगर इसमें सफेद रंग का कोई पदार्थ दिखे तो समझ जाएं कि तेल इस्तेमाल के लिए ठीक नहीं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:-

Food Identification: इन 5 मसालों की शक्ल में रेत और भूसा तो नहीं खा रहे आप, जान लें असली-नकली का फर्क



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: