गांधीनगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास: दोनों तरफ की पार्किंग होगी बंद, 15 से व्हीकल की नो एंट्री, ठेकेदार से पैसा वापस ले सकते हैं मंथली पासधारक


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Parking Will Be Closed On Both Sides, No Entry Of Vehicle From 15, Monthly Pass Holders Can Withdraw Money From The Contractor

जयपुर2 घंटे पहलेलेखक: ​​​​​​​शिवांग चतुर्वेदी

  • कॉपी लिंक

4 चरणों में जगतपुरा शिफ्ट की जाएंगी ट्रेनें।

गांधीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने का काम शनिवार से शुरू होगा। री-डेवलपमेंट पर 175 करोड़ खर्च होंगे। ढाई साल तक यहां रुकने वाली ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से जगतपुरा स्टॉपेज दिया जाएगा। साथ ही यहां पार्किंग भी बंद रहेगी। ऐसे में जिन लोगों ने पार्किंग के लिए मासिक पास बनवाए हैं, वो चाहें तो 15 दिन में पैसे ठेकेदार से वापस ले सकते हैं। पिछले शुक्रवार को सीआरबी विनय त्रिपाठी ने गांधीनगर स्टेशन को रिडवलपमेंट स्कीम के तहत वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की योजना की समीक्षा की थी और जीएम विजय शर्मा को जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे।

करीब ढाई साल में री-डेवलपमेंट का काम पूरा हो सकेगा, 175 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

  • बजाज नगर की तरफ वाले मुख्य प्रवेश भवन का मेजेनाइन फर्श बनाया जाएगा।
  • ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल रहेगा।
  • दूसरी मंजिल पर मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, एक्स्ट्रा वेटिंग रूम बनेगा।
  • दुकानें, शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर लगेंगे।
  • 2 मंजिला बेसमेंट में कार व बाइक की पार्किंग रहेगी।
  • टोंक रोड साइड बिल्डिंग में टिकट काउंटर व हॉल होगा।
  • बुकिंग कार्यालय, सुरक्षा जांच, प्रस्थान हॉल बनेंगे।
  • प्लेटफॉर्म 2 पर वेटिंग हॉल, आरपीएफ थाना बनेंगे।

लिफ्ट/एस्केलेटर से प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे

  • यात्रियों के लिए यहां पर्याप्त सीटों की क्षमता वाला वेटिंग एरिया बनाया जाएगा।
  • लिफ्ट और सीढ़ियों से यात्री वेटिंग एरिया से सीधे प्लेटफार्म पर भी आ-जा सकेंगे।
  • इससे स्टेशन के भीतरी हिस्से का सुंदर दृश्य और विरासत की झलक दिखाई देगी।
  • एसी आरक्षित और वीआईपी हॉल, क्लॉक रूम, बेबी केयर रूम, शौचालय बनाए जाएंगे।
  • दुकानें, फूड कोर्ट सहित कई तरह की वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित होंगी।
  • दोनों प्लेटफार्मों पर छत के माध्यम से एयर कॉनकोर्स को कवर किया जाएगा।
  • यात्रियों को हवेली जैसा अहसास कराने के लिए ट्रिपल हाइट पिच रूम बनाई जाएगी।
  • छत एल्युमिनियम की होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: