गहलोत ने बोर्डों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को बुलाया: हारी हुई सीटों पर फोकस करेंगे, सरकार की योजनाओं के प्रचार की कमान सौंपी


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • CM Called Together The Chairman vice Presidents Of Board corporations, Handed Over The Command Of Promotion Of Flagship Schemes

जयपुर3 घंटे पहले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तेजी से राज्य में चुनावी मोड में आगे बढ़ रहे हैं। वे चुनाव में अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के भरोसे जाना चाहते हैं। जिनके प्रचार के लिए उन्होंने विभिन्न बोर्ड-निगम, अकादमियों के अध्यक्षों-उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है। गहलोत ने शनिवार शाम को सीएमआर में इन सभी को बुलाकर एक मीटिंग कर जिम्मेदारी सौंपी। ये वे ही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष हैं, जिनकी राजनीतिक नियुक्ति गत एक-दो साल में मुख्यमंत्री गहलोत ने की है।

गहलोत ने सभी पदाधिकारियों को उनकी अपनी इच्छा से तीन जिलों की पसंद मांगी है, जहां वे फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पदाधिकारियों को सम्बोधित किया।

पदाधिकारियों को कहा गया है कि लगातार दो बार से चुनाव हार रही सीटों पर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा मुलाकात करें और उन्हें सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का भरपूर प्रचार करे। सत्ता, संगठन, सरकार, प्रशासन के बारे में सरकार को लगातार फीडबैक देते रहें। कोई अधिकारी-कर्मचारी अगर ठीक से काम न कर रहा हो, तो उसकी कार्यशैली के बारे में भी कांग्रेस मुख्यालय और सरकार तक जानकारी पहुंचाए।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e

सबसे आगे चिरंजीवी
मुख्यमंत्री गहलोत और डोटासरा ने सभी को जिस एक योजना के बारे में खास तौर पर प्रचार करने पर कहा वो है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना। सीएम ने सभी को जल्द ही सभी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के लिए साहित्य उपलब्ध करवाने की बात भी कही।

ये पहुंचे मीटिंग में
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, वित्त आयोग के चेयरमैन प्रद्यूमन सिंह, खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, गोपाल सिंह ईडवा, महादेव सिंह खंडेला, अमीन कागजी, रफीक खान, जीआर खटाणा, सुरेश मोदी, जुबेर खान, पवन गोदारा, पुखराज पाराशर, दीपचंद खैरिया, ब्रजकिशोर शर्मा, मंजू शर्मा, एडवोकेट राजेश टंडन समेत 50 से अधिक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष इस दौरान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: