खूबसूरती के बीच में आ रहे हैं चेहरे के अनचाहे बाल, तो इन आसान तरीकों से हटा दें



<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Skin Care :</strong> चेहरे के अनचाहे बालों से आपकी खूबसूरती बिगड़ सकती है. अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट्स और उपायों का सहारा लेते हैं. अक्सर महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर में फेस वैक्स कराती हैं, जिससे चेहरे पर काफी दर्द हो सकता है. इसके अलावा इससे आपकी स्किन पर रैशेस होने की भी संभावना होती है. लेकिन आपको बता दें कि अनचाहे बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपचार का भी सहारा ले सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ असरदार घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं इन घरेलू उपचार के बारे में-</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पपीता और हल्&zwj;दी है लाभकारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">चेहरे से बालों को हटाने के लिए पपीते का पेस्&zwj;ट आपके लिए लाभकारी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच पपीता का पेस्ट लें. इसमें चुटकी भर हल्&zwj;दी पाउडर मिलाएं. आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं. इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद चेहरे को हल्&zwj;के गीले हाथों से रगड़ें. इसके बाद चेहरे को धो लें. इससे बाल कम हो सकते हैं.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केला और ओट्स का पेस्&zwj;ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">केला और ओट्स के पेस्ट से आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें.&nbsp; इसमें आधा केला मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें. बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शहद, चीनी और नींबू</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक पैन में दो चम्मच चीनी, नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्&zwj;ट तैयार कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें. जब पेस्ट ठंडा होने लगे तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसके बाद वैक्स की तरह इसे हटा दें. इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा.&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें -&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय" href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/krishna-janmashtami-2022-vridhi-dhruva-yoga-do-these-four-upay-for-money-child-growth-2192213" target="">Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chanakya Niti: इन 5 लोगों की नींद में कभी न डालें खलल, हो सकता है जानलेवा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/chanakya-niti-never-disturb-five-person-from-sleep-harmful-for-you-2192063" target="">Chanakya Niti: इन 5 लोगों की नींद में कभी न डालें खलल, हो सकता है जानलेवा</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: