क्या अखिलेश यादव भी हैं PM पद के दावेदार? जानिए- सपा प्रमुख ने खुद क्या दिया जवाब


UP News: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आज-कल बीजेपी (BJP) के खिलाफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस रेस में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत कई नामों पर चर्चा चल रही है. हालांकि अब इस चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का ताजा बयान आया है. ये बयान उन्होंने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया है. 

दरअसल, बीते दिनों सपा सांसद एस टी हसन ने कहा था, “अखिलेश यादव क्यों नहीं पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. ये बहुत प्रीमैच्योर है जो सवाल आप पूछ रहे हैं. उनका चेहरा और उनकी व्यक्तित्व पीएम कैंडिडेट के तौर पर परफेक्ट है. वे दावेदार ही नहीं वो एक कामयाब प्रधानमंत्री हो सकते हैं. अगर हमारे सांसदों की संख्या ज्यादा होगी तो उनमें कोई कमी नहीं है. वो भी एक परफेक्ट पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, अगर हमारे 70 से ज्यादा सांसद जीतते हैं.” अब सपा सांसद के इस दावे पर अखिलेश यादव की पहली बार प्रतिक्रिया आई है. 

Ganesh Visarjan 2022: झांसी में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, बेतवा नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत

क्या बोले सपा प्रमुख?
सपा प्रमुख ने कहा, “डॉ एस टी हसन ने ठीक कहा है. उन्होंने इसलिए ठीक कहा होगा क्योंकि उन्होंने यूपी की पॉलिटिक्स देखी है. एक समय ऐसा था जब पूरा का पूरा सफाया हो गया था. कभी कांग्रेस ने विपक्षी दलों का सफाया किया था, फिर विपक्षी दलों के पास इतने नंबर आए कि कांग्रेस का सफाया हो गया. तो वे सोच रहे हैं कि यूपी के क्यों नहीं सफाया हो सकता है.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी तो पहले से ही कह रही है कि 80 में से 80 सीटें निकालेंगे. तो हो सकता है कि बीजेपी इस बार यूपी में जीरो हो जाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने विपक्षी गोलबंदी की जमकर वकालत की. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के काम को गिनाया. इसके अलावा उन्होंने शरद पवार के फार्मुले पर भी टिप्पणी की, जिसमें पवार ने कहा था कि जिसकी ज्यादा सीटें आएंगी वो दावेदार हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-

यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: