केजरीवाल ने आज 11 बजे बुलाई विधायकों की बैठक, कुछ AAP विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं- सूत्र


आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने अपने विधायकों की एक बैठक आज बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निवास स्थान पर होगी. आप के विधायकों की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब उसके विधायक बीजेपी (BJP)पर खरीद-फरोख्त के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगा रहे हैं. विधायकों की बैठक बुलाने का फैसला बुधवार को हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में लिया गया था. 

आप के विधायकों ने क्या आरोप लगाए हैं
 
आप के चार विधायकों ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. उनका कहना था कि उन्हें कहा गया है कि अगर वो बीजेपी में नहीं आए तो उनके खिलाफ भी मनीष सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी केस किए जाएंगे. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना था कि आप के विधायक अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से बीजेपी नेताओं से संपर्क साधा है. 

इस आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.इस बीच पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व का अपने कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है. उसे डर सता रहा है कि बीजेपी उसके विधायकों को न तोड़ ले. बुधवार शाम को हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में तय किया गया था कि विधायकों की बैठक बुलाई जाए. 

मनीष सिसोदिया ने क्या आरोप लगाए थे

इस हालात में इस बात पर नजर रहेगी कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं. इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं. 

सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी तोड़ने पर मुख्यमंत्री बनाने और सभी मामलों को खत्म करने का ऑफर दिया है.उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था,”मेरे पास भाजपा का संदेश आया है-“आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो.”हालांकि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकार दिया था. पार्टी ने उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा था कि जिसने संपर्क किया था. 

ये भी पढ़ें

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार से, मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापे की गूंज सुनाई देगी

Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है हल्की बारिश, जानें- इस महीने के अंत तक कैसा रहेगा मौसम



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: