कानपुर सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों की गई जान, मरने वालों की देखिए पूरी लिस्ट


UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शनिवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) पलट जाने से 25 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली बेहद तेज रफ्तार से चल रही थी जो कि उन्नाव (Unnao) के चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Mandir) से  श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी. ट्रैक्टर सवार लोग देवी दुर्गा के मंदिर के दर्शन के बाद अपने गांव लौट रहे थे. इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

राज्य और केंद्र की तरफ से सहायता राशि की घोषणा

सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इतनी ही राशि पीएम रिलीफ फंड से भी दिया जाएगा. वहीं, प्रशासन ने मृतकों के नाम जारी कर दिए हैं. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. 

5G Launch In India: देश मे 5G सेवा शुरू होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, बताई नई परिभाषा

इन लोगों ने हादसे में गवाई जान 

मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं. मृतकों की पहचान मिथलेश, केशकली, किरन, पारुल, अंजली, राम जानकी,लीलावती, गुड़िया, तारा देवी, अनिता देवी, सान्वी, शिवम, नेहा, मनीषा, उषा, गीता सिंह, रोहित, रवि, जयदेवी, मायावती, सुनीता, सिवानी, फूलमती और रानी के रूप में हुई है. इस घटना में मौके पर 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अभी भी कुछ घायलों की हालत नाजुक है. उधर, सीएम योगी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंंने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर अपडेट लिया है. घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य के दो मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल ने मौक़े पर जाकर राहत कार्यों का जायजा लिया. 

ये भी पढ़ें –

Unnao: उन्नाव में जगह-जगह अवैध वसूली से परेशान टैंपो-ई रिक्शा चालक, चक्का जाम कर जताया विरोध



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: