एसओजी और कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया: चोरी की स्कार्पियो समेत 58 हजार रूपये बरामद

[ad_1]

देवरिया10 मिनट पहले

चोरी की स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी

देवरिया में एसओजी और कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।प्रभारी एसओजी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर ने ARTO ऑफिस के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना दी। सूचना पर सक्रिय एसओजी और पुलिस टीम ARTO कार्यालय के पास पहुंची। वहां चोरी की स्कार्पियो वाहन के साथ 3 अभियुक्तों क्रमशः राजन कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-मजीरवॉ कला थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज (बिहार), सचिन कुमार पुत्र विद्यालाल प्रसाद निवासी-बरहन थाना मुफसिल जिला गोपालगंज (बिहार), रोहित वर्मा उर्फ अजय पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा निवासी-37/07 कांशीराम आवास निकट शर्मा ढ़ाबा थाना कोतवाली जिला देवरिया को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की स्कार्पियो आए थे बनवाने

पुलिस टीम ने अभियुक्तों से वाहन के संबन्ध में कड़ाई से पूछ-तॉछ की। आरोपियों ने बताया कि इस वाहन को उन लोगों 14 जुलाई को को बिहार राज्य के पटना जिला के बिहटा से चोरी किया था। जिसे आज वह देवरिया बनवाने के लिए लाये थे।

बरामद रुपयों के बारे में क्या कहा आरोपियों ने

अभियुक्तों के पास से कुल 58 हजार रुपये बरामद हुए। जिसके बारे में उन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा चोरी के वाहन आदि को बेचकर जो रुपये बचे थे वह हम लोगों के पास से बरामद हुए हैं।

क्या कहा कोतवाली प्रभारी ने

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि वाहन के चोरी के संबन्ध में जांच में पता चला है कि वाहन चोरी के संबन्ध में पटना (बिहार) के थाना बिहटा में इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *