एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने रिजवान, जानें किस नंबर पर रहे कोहली


Asia Cup 2022 Most Runs Mohammad Rizwan Virat Kohli: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले के लिए भानुका राजपक्षे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. जबकि वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज हो गया. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे. टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इकलौते भारतीय हैं.

रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 281 रन बनाए. इस दौरान रिजवान ने तीन अर्धशतक लगाए. इस मामले में कोहली दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए. कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. इब्राहिम जादरान तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 196 रन बनाए. जबकि भानुका राजपक्षे 191 रनों के साथ चौथे स्थान पर रहे. भानुका श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

इस बार एशिया कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी रिजवान पहले स्थान पर रहे. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. जबकि कोहली, निसंका और कुसल मेंडिस ने दो-दो अर्धशतक लगाए. कोहली टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122 रन बनाए थे. कोहली ने इस मैच में 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन :

  • मोहम्मद रिजवान – 281 रन
  • विराट कोहली – 276 रन
  • इब्राहिम जादरान – 196 रन
  • भानुका राजपक्षे – 191 रन
  • पथुम निसंका – 173 रन

यह भी पढ़ें : Babar Azam के शॉट सिलेक्शन पर उठे सवाल, पूर्व कप्तान ने जमकर लताड़ा

Asia Cup 2022: ‘पाकिस्तान या श्रीलंका की जर्सी पहनकर अंदर आओ’ भारतीय फैंस को स्टेडियम से धक्के मारकर निकाला गया



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: