इंग्लैंड ने 18 साल के गेंदबाज को टीम में किया शामिल, एंडरसन के करियर से भी कम है उम्र


PAK vs ENG Test 2022: इंग्लैंड की टीम दिसंबर में पाकिस्तान दौर पर जाएगी. इस दौर में दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों में की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस सीरीज़ के लिए 18 वर्षीय लेग स्पिनर रेहान अहमद को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया है. रेहान एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं. रेहान ने काउंटी क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था.

अगर रेहान को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलता है तो वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. रेहान ने अपनी उम्र और टीम के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के बारे में बात करते हुए कहा, “उन्होंने मेरी उम्र से ज़्याद इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.” रेहान अहमद का जन्म 2004 में हुआ था. वहीं, जेम्स एंडरसन ने 2002 में इंटरनेशनल क्रिकट में डेब्यू किया था.

पाकिस्तान से रखते हैं ताल्लुक

रेहान के पिता नईम एक पाकिस्तानी हैं. नईम पाकिस्तान के में बड़े हुए, लेकिन वो टेक्सी चलाने के लिए मिड्लैंड्स (सेंट्रल इंग्लैंड) आ गए थे. रेहान के पिता नईम भी एक ऑलराउंडर थे. लेकिन वो क्रिकेट नहीं खेल पाए. नईम जो खुद नहीं कर पाए, वो चहाते थे कि उनका बेटा क्रिकेट खेले. अब देखना होगा कि क्या रेहान पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू कर पाते हैं या नहीं.

News Reels

कब से कब तक होगी सीरीज़

गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 1 दिसंबर, गुरुवार से होगी. पहला मैच रवालपिंडी में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज़ का दूसरा मैच 9 दिसंबर, शुक्रवार से 13 दिंसबर, मंगलवार तक मुल्तान में और तीसरा मैच 17 दिसंबर, शनिवार से 21 दिसंबर, बुधवार तक कराची में खेला जाएगा.

 

 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN ODI: जडेजा के साथ यश दयाल भी टीम इंडिया से हुए बाहर, कुलदीप सेन को मिला मौका

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में किया बदलाव, इंडिया ए की अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी कप्तानी



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: