आयुष्मान खुराना ने कहा- अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी होगा सशक्त


Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना बेहतरीन एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वह सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बात करते हैं. रविवार को आयुष्मान वर्ल्ड चिल्डेन्स डे के मौके पर दिल्ली में यूनीसेफ के एक कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों के जीवन में स्पोर्ट्स किस तरह अपना महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है. इसके साथ ही ये भी बताया कि अगर किसी परिवार में महिला मजबूत रोल में है, तो इससे बेटों का भी महिलाओं को देखने का नजरिया बदलता है.

इवेंट के दौरान आयुष्मान खुराना से पूछा गया कि एनर्जी को चैनलाइज और जेंडर के बीच भेदभाव को खत्म करने के लिए स्पोर्ट्स का उपयोग कैसे किया जा सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ये फैमिली के साथ आता है. अगर आपके घर की महिलाएं सशक्त हैं, तो आपका परिवार भी सशक्त है. अगर परिवार में महिला मजबूत रोल में है, तो बेटे भी सीखेंगे कि महिला भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा सकती है और यह इस देश की समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है’.


खेल में है अनुशासन

आयुष्मान ने आगे कहा, ‘स्पोर्ट्स आपको मुखरता प्रदान करते हैं, जिसमें मानसिक और शारीरिक मजबूती शामिल हैं. इसमें अनुशासन है और जब ये आपके होता है, तो आपकी ऊर्जा भी चैनलाइज होती है. आपके पास एक आवाज है, जो महिलाओं के लिए खेलों का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण बनाती है’. 

इस दिन रिलीज होगी ‘एन एक्शन हीरो’

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी नई फिल्म एन एक्शन हीरो  (An Action Hero) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जयदीप अहलावत नजर आएंगे. इसके अलावा आयुष्मान के पास ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) भी है जिसमें अनन्या पांडे के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी.

यह भी पढ़ें- 

Pankaj Tripathi से लेकर Manoj Bajpayee तक, ये हैं ओटीटी के महंगे सितारे, करोड़ों में लेते हैं फीस





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: