आखिरी टी20 मुकाबले के लिए नेपियर पहुंची भारतीय टीम, जानिए कब और कहां देखें मैच



<p style="text-align: justify;"><strong>India vs New Zealand: </strong>न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया नेपियर पहुंच गई है. इस मैच सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेल जा चुके हैं. जिसमें पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं दूसरा मैच टीम इंडियान&nbsp; 65 रनों से अपने नाम किया था. इस सीरीज में इंडियन टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच नेपियर में काफी निर्णायक होने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखें मैच<br /></strong>भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 12 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को आप अमेजन प्राइव वीडियो पर लाइव देख सकते हैं. वहीं इसका प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केन विलियमसन हो चुके हैं मुकाबले से बाहर<br /></strong>न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे टी20 में उपलब्ध नहीं होंगे. इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि &lsquo;केन विलियमसन टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्हें पहले से तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए जाना हैं. ऐसे में टीम में उनके जगह मार्क चैपमैन को जगह दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसा रहेगा नेपियर में मौसम<br /></strong>22 नवंबर यानि मंगवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के दिन बारिश की संभावना नहीं है. दोपहर में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच शुरू होने तक बारिश रुक जाएगी. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के करीब रहेगा और अधिक्तम 28 डिग्री होगा. बारिश की संभावना न होना दोनों ही टीमों के लिए अच्छी खबर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया </strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऋषभ पंत, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव/संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>न्यूजीलैंड </strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन/माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/vijay-hazare-trophy-2022-n-jagdeesan-broke-big-record-of-rohit-sharma-and-shikhar-dhawan-after-hitting-doubble-century-2264003">N Jagdeesan: रोहित शर्मा और शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड टूटा, जगदीशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास</a></strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/vijay-hazare-trophy-2022-narayan-jagadeesan-and-sai-sudarsan-created-history-biggest-partnership-in-list-a-cricket-2264014">Vijay Hazare Trophy 2022: नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने रचा इतिहास, List A क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: