अमेरिकी डेलिगेशन के ताइवान पहुंचने पर भड़के चीन ने किया युद्धाभ्यास, बोला- जंग के लिए तैयार


China Vs America: ताइवान में अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंनी पेलोसी (Nancy Pelosi) की हाल की यात्रा को लेकर चीन (China) का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार को यूएस प्रतिनिधिमंडल (US Delegation) ने द्वीपीय देश के दौरे पर पहुंच गया. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के सांसद ईडी मर्की के नेतृत्‍व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान पहुंचा. इस प्रतिनिधि मंडल ने ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन (Tsai Ing-wen) से मुलाकात की. इस पर चीन बुरी तरह भड़क गया.

अमेरिकी कदम के लेकर चीन ने ताइवान के आसपास एक बार फिर जोरदार युद्धाभ्यास (PLA War Drill) किया. यही नहीं, चीन ने अमेरिका (America) को फिर चेताया कि जंग (War) के लिए वह हमेशा तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने आगे भी ताइवान के आसपास युद्धाभ्यास करने की घोषणा की है.

सोमवार को चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि पीएलए ने ताइवान के आसपास गश्ती और युद्धाभ्यास को अंजाम दिया और साथ ही कहा कि सेना युद्ध के लिए हमेशा तैयार है. वहीं, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने 30 चीनी लड़ाकू विमानों और पांच चीनी युद्धपोतों को आइलैंड के आसपास देखा है, जिनमें से पीएलए के 15 विमानों ने ताइवानी जलडमरूमध्य की अनौपचारिक मध्य रेखा को पार किया. इस मध्य रेखा से चीनी क्षेत्र समाप्त होता है और ताइवान की सीमा शुरू हो जाती है.

पीएलए के प्रवक्ता ने यह कहा

पीएलए प्रवक्ता वू कियान ने कहा, ”चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी युद्ध के लिए प्रशिक्षण और तैयारी जारी रखे हुए है. सेना राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करती है और ताइवान की स्वतंत्रता, अलगाववाद और विदेशी हस्तक्षेप के किसी भी रूप को दृढ़ता से कुचल देती है.”

ताइवान की राष्ट्रपति से मिले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में पांच सीनेटर थे, जिनमें चार ड्रेमोक्रेट और रिपब्लिकन शामिल था. कहा गया कि यह प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने और ताइवान के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि करने के लिए साइ इंग वेन से मिला. 

यह भी पढ़ें

China Spy Ship: भारत की चिंताओं के बीच श्रीलंका पहुंचा चीन का ‘जासूसी जहाज’, सैटेलाइट-मिसाइल ट्रैक करने में सक्षम

Times Square: अमेरिका में भी मना भारत की आजादी का अमृत महोत्सव, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में फहराया गया तिरंगा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: