अचानक नगर निगम पहुंचे अमृतसर जॉइंट कमिश्नर: 4 विभागों में अधिकारी से लेकर गेट सिक्योरिटी तक सभी गायब, नोटिस जारी

[ad_1]

अमृतसर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विभागों के रजिस्टर देखते हुए जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह। - Dainik Bhaskar

विभागों के रजिस्टर देखते हुए जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह।

अमृतसर नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह मंगलवार सुबह निगम कार्यालय में दाखिल होते ही विभिन्न विभागों के दौरे पर निकल गए। उन्होंने चार विभागों का दौरा किया, जहां अधिकारी गायब मिले। दरअसल, मंगलवार सुबह जब वह नगर निगम में पहुंचे तो उन्हें गेट पर सिक्योरिटी नहीं दिखी। अंदर पहुंचे तो वहां रिसेप्शन पर भी मुलाजिम गायब थे।

हरदीप सिंह जब MTP ऑफिस पहुंचे तो वह खाली पड़ा था।

हरदीप सिंह जब MTP ऑफिस पहुंचे तो वह खाली पड़ा था।

इसके बाद हरदीप सिंह द्वारा पहले MTP विभाग की जांच की, जहां MTP मेहरबान सिंह, ATP वारिस राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, सर्वेयर आशीष सहोता, हरदीप सिंह गैरहाजिर पाए गए। जन्म एंड मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग के प्रमुख अधिकारी सचिव विशाल वधावन, DCFA विभाग से विशाल क्लर्क, संजीव जोशी क्लर्क, परजोत क्लर्क, हरप्रीत क्लर्क, आस्था क्लर्क और नगर निगम पुलिस विंग बलजीत सिंह मनजीत सिंह भी अपनी सीटों से गायब मिले।

रिसेप्शन पर भी कोई कर्मचारी नहीं था।

रिसेप्शन पर भी कोई कर्मचारी नहीं था।

जॉइंट कमिश्नर की तुरंत कार्रवाई

निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेश अनुसार सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और मुलाजिमों को सुबह 9:00 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में पहुंच जाना चाहिए। आज आधिकारिक तौर पर सुबह 9 बजे जब दफ्तर में दाखिल हुआ तो गेट पर सिक्योरिटी और रिसेप्शन में किसी के न होने पर 4 विभागों की जांच की गई है। गायब पाए जाने वाले सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आगे भी इस तरह की औचक जांच रहेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *