जयपुर41 मिनट पहले
राजस्थान छात्र संघ चुनाव में इस बार प्रचार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कॉलेज की राजनीति में गांव की महिलाओं की भी एंट्री हो गई है। ठेठ राजस्थानी लंहगा-लूगड़ी पहले महिलाएं ग्रुप में कॉलेज कैंपस में पहुंची तो सब चौंक गए। अपने आवभगत के देसी अंदाज में हाथ जोड़कर सभी से अपने प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की। यही नहीं देसी गाने गाकर और उन पर गोल-गोल घूमकर जमकर डांस किया।
इस दौरान चारों ओर भीड़ में खड़े स्टूडेंट भी खुद को रोक नहीं पाए और थिरकने लगे। ये तो प्रचार का एक रंग है। इसके अलावा प्रत्याशियों ने पूरे डिजिटल तरीके से भी प्रचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। फेसबुक पर पोस्ट हा या इंस्टाग्राम पर रील बनाना हो। नारों में भी स्टूडेंट की एक अलग ही क्रिएटिविटी देखने को मिली। वहीं सेलिब्रिटीज भी अपने कैंडिडेट का प्रमोशन करते हुए दिखे। आइये आपको भी कॉलेज कैंपस में प्रचार के इन अनोखे रंगों से रुबरू करवाते है।
कॉलेज पॉलीटिक्स में कैंडिडेट के प्रचार में उनका परिवार भी जुटा हुआ है। महारानी कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही अर्चना मीणा की मम्मी, ताई और बहन ने राजस्थानी गीतों पर डांस कर अर्चना के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
दो साल बाद चुनाव
कोरोना के कारण दो साल तक छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए। दो साल बाद चुनाव होने के कारण स्टूडेंट में अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आज प्रचार का आखिरी दिन है। कैंडिडेट और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वोटर को लुभाने का एक भी मौका वह गंवाने नहीं चाहते। राजस्थान यूनिवर्सिटी, महारानी कॉलेज, महाराजा के साथ ही अन्य कॉलेजों में भी प्रत्याशी एक-एक वोटर के पास जाकर वोट मांग रहे है।
महारानी कॉलेज -गांव की महिलाओं की एंट्री
पूरा कैंपस चुनावी माहौल में रंगा हुआ है। प्रत्याशियों के परिवार भी अपने बच्चों के समर्थन में वोट मांगने कैंपस में पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अर्चना मीणा का परिवार भी कॉलेज पहुंचा। अर्चना और उनके समर्थकों ने सिर पर साफा बांधा हुआ था। वहीं जमवा रामगढ़ व दौसा से आई उनकी रिश्तेदार महिलाओं ने लहंगा-लूगड़ी पहना हुआ था। उन्होंने ठेठ राजस्थानी गीतों को गाते हुए डांस कर अर्चना के लिए वोट मांगे। कैंपस में नारेबाजी के बीच मारवाड़ी गीतों की मिठास घुल गई।
चारों ओर लड़कियों की भीड़ लग गई। अर्चना और उनके समर्थकों ने भी ठुमके लगाए। महारानी की पास आउट स्टूडेंट भी शामिल हुई। अर्चना के समर्थकों ने बताया कि इस मनोरंजन से भरी रैली के पीछे का उद्देश्य राजस्थानी कल्चर को दिखाना व कल्चर को बढ़ावा देना था। जहां महिलाओं ने लुगड़ी पहनकर राजस्थानी लोक गीत गाए और साथ मे डांस करके गांव के कल्चर को दर्शाया।

महारानी कॉलेज में ही अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सोनू धाकड़ के समर्थकों ने तो नए-नए स्लोगन के साथ नारे लगाकर प्रचार किया। सोनू गई खेत में बाकी सब रेत में नारे लगाकर रैली निकाली।
अलग-अलग तरह के नारे लगाकर निकाली रैली
सोनू गई खेत में बाकी सब रेत में
धाकड़ है-धाकड़ है, जा छोरी तो धाकड़
जिसने बात न मानी, उसकी लूटिया डूबी, उसकी खटिया डूबी,
के सोनू जीत गई।
महारानी कॉलेज में ही अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सोनू धाकड़ के समर्थकों के नारों में एक नयापन देखने को मिला। वोटर को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके के स्लोगन बनाकर नारेबाजी की। इन नारों से सोनू के समर्थकों ने भी विरोधी प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती देने की कोशिश की। अध्यक्ष पद की ही उम्मीदवार मानसी वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर वोट मांगे है।

मानसी वर्मा के समर्थकों ने कलरफुल पोस्टर पर उनका नाम लिखकर वोट मांगे। इंस्टाग्राम पर उनके फोटो लगाकर पोस्टर अपलोड किया गया। मानसी महारानी कॉलेज से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है।
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही सानिया सैनी ने भी इंस्टाग्राम पर रील बनाई है। जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ एक वैन में दाल-चावल लेकर सड़क किनारे खड़ी है। इसके बाद गरीब बच्चों को दाल-चावल बांटते हुए दिख रही है। पीछे गाना चल रहा है-
सांस है जब तलक, न रूकेंगे कदम
चल पड़े है तो मंजिल को पा जाएंगे
जान प्यारी नहीं है, वतन से हमें
सांस है जब तलक, न रूकेंगे कदम ….

सांस है जब तलक, न रूकेंगे कदम,चल पड़े है तो मंजिल को पा जाएंगे। ये कहना है, सानिया सैनी का। महारानी से अध्यक्ष पद पर लड़ रही सानिया ने इंस्टाग्राम पर बच्चों को खाना बांटते हुए एक पोस्ट किया है। पोस्ट पर गाना लगाकर सभी को अपने जीत के इरादे के बारे में बताया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी
सेलिब्रिटीज ने किया प्रमोशन, सोशल मीडिया पर गानों ने मचाई धूम
चुनाव के इस रंग में सेलिब्रिटीज की भी एंट्री हो गई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनावी दंगल में प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। अध्यक्ष पद पर NSUI की रितु बराला, ABVP के नरेंद्र यादव हो या NSUI से बागी उम्मीदवार निहारिका जोरवाल सभी ने प्रचार में पूरा दम लगा दिया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी से NSUI से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रितु बराला को बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने अपना समर्थन देते हुए वोटर से उन्हें वोट देने की अपील की है। इसके अलावा रितु और उनके समर्थक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर भी लगातार प्रचार में जुटे हैं।
रीतू बराला ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह का समर्थन पाया है। विजेंद्र ने एक वीडियो के जरिए रितु बराला को वोट देने की अपील की है। वहीं मॉडल सोनिया मान ने भी रीतू को समर्थन देते हुए वोट देने की गुजारिश की है। सोनिया ने अपने वीडियो में कहा कि एक किसान की बेटी चूल्हे-चोखे से आगे बढ़कर इलेक्शन में खड़ी हो रही है, तो बाकी सबका फ़र्ज़ बनता है कि उसका समर्थन करे और उसे वोट देकर विजयी बनाये। रीतू बराला का उनके समर्थक यू-ट्यूब पर भी खूब प्रचार कर रहे है। यू-टयूब पर एक गाने के जरिए वोट मांगा है।
अबके महादेव बाबो मेहर करी,
चली-चली रितु बराला री, लहर चली…
अबके महादेव बाबो मेहर करी,
चली-चली रितु बराला री, लहर चली…
अबके जयपुर माई धूम मची….
रितु बराला री, लहर चली…
अबके जयपुर माई धूम मची….
रितु बराला री, लहर चली…
निहारिका जोरवाल - कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल NSUI से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। उनके समर्थक पूरी ताकत के साथ उनके प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। एक-एक वोटर से मिलकर समर्थन और वोट देने की अपील कर रही है। निहारिका भी स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर वोट मांग रही है। वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके समर्थन में गाने अपलोड किए गए है।
जागगो तकदीर, अबक जीतेगी निहारिका
जागगो तकदीर, अबक जीतेगी निहारिका
यूनिवर्सिटी में माहौल बनगो, बनगो निहारिका को
यूनिवर्सिटी में माहौल बनगो, बनगो निहारिका को
यूनिवर्सिटी में माहौल बनगो

निहारिका जोरवाल ने NSUI से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। स्टूडेंट के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निपटारा करने का वादा कर वोट मांग रही है। वहीं उनके समर्थन यू-ट्यूब पर गाने के जरिए वोट मांग रहे हैं।
नरेंद्र यादव ने वोटर को लुभाने के लिए इंस्टाग्राम पर रील बनाई है। इंस्टाग्राम पर चलो ABVP का नारे लगाए, स्टूडेंट की आवाज उठाए भगवा रंग से रंगा है झंड़ा, चलो इसे ओर बढ़ाए। निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी से निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे है। वह यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करके स्टूडेंट से वोट मांगे है। भाई निर्मल चौधरी के नाम से गाना वोटर को एंटरटेन कर रहा है। गाने के बोल है

राजस्थान यूनिवर्सिटी से निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे निर्मल चौधरी का गाना भाई निर्मल चौधरी यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। उन्होंने गाने से वोटरों को लुभाने की कोशिश की है।
नागौर जिले में जन्म हुआ, इस जाट छोरे चौधरी निर्मल का
मां रूपादेवी ते प्यार मिला, फिर तारा बन गया हर दिल का
अरे बचपन ते दिखे था, यो बालक तो खास होवे
आज विवि जीतेगा, फिर गजब हमारे विकास होगा…….
डिजिटल प्लेटफार्म पर खूब हुआ प्रचार
सोशल मीडिया पर सभी उम्मीदवारों ने अपने अलग-अलग अकाउंट बनाकर प्रचार-प्रसार का एक ओर नया माध्यम ढूंढ निकाला है। पार्टी से सम्बन्धित पोस्टर, पोस्ट, वीडियो व रील्स सभी पार्टीयो के इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज पर लगातार अपलोड किए जा रहे है। सभी प्रतिभागी सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी को दिखाया। सॉन्ग को विडियोज व फोटोज के साथ जोड़ कर यूट्यूब पर डालना भी डिजिटल कैंपिंग के ओर एक और कदम था। छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुक्रवार को हाेगी। वहीं शनिवार को रिजल्ट आएगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी से प्रताप भानू मीणा भी निर्दलीय लड़ रहे है। उनके समर्थक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर वोट मांग रहे है।
(ये खबर हमारी इंटर्न खुशी अग्रवाल ने की है)
ये भी पढ़ें-