सीकर24 मिनट पहले
फाइल फोटो।
सीकर के नीमकाथाना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण इलाके की एक युवती के साथ एक उसके पिता और सगे भाई ने ही 2 साल तक युवती के साथ रेप किया। दोनों किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी देते। सोमवार शाम युवती ने नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
21 वर्षीय युवती ने पर्चा बयान देकर बताया है कि उसकी मां की 2 साल पहले मौत हो गई। मेरे तीन भाई हैं। मां की मौत के बाद से ही पिता और भाई लगातार रेप कर रहे थे। भाई शराब पीकर रेप करता था। बाप -बेटे दोनों किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। ऐसे में 1 महीने पहले वह अपने मौसी के घर पर चली गई। युवती ने बताया कि अब वह अपनी मौसी के पास ही रहना चाहती है। फिलहाल नीम
खबरें और भी हैं…
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad