सिर्फ जिम्मेदारी नहीं होते घर के पेट्स बल्कि आपको देते हैं इतने सारे फायदे


Benefits of Owning Pets: पेट्स पालना कुछ लोगों का शौक होता है तो कुछ लोगों को यह सिरदर्दी का काम लगता है. यह आपकी अपनी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है कि आपको पेट्स पालने हैं या नहीं. लेकिन यहां आपको पेट्स पालने से होने वाले फायदों (Health Benefits) के बारे में बताया जा रहा है. खासतौर पर डॉग पालने वाले लोगों (Dog Lovers) को यहां बताई गई बातें जानकर बहुत खुशी होगी. क्योंकि यहां जो लाभ बताए जा रहे हैं, उनसे पेट डॉग ऑनर्स (Dog Owners) खुद को रिलेट कर पाएंगे…

पेट्स पालने के फायदे 
पेट्स में भी खासतौर पर डॉग पालने से आप अपने ही घर में खुद को अधिक सिक्योर फील करते हैं. आपको पता होता है कि परिवार में कोई है, जो आपके घर की चिंता आपसे भी अधिक करता है और जरूरत पड़ने पर इस घर के लिए अपनी जान भी दे सकता है.

अकेलापन नहीं खलता
ऐसा कई बार होता है जब किसी भी कारण से परिवार के ज्यादातर सदस्य घर से बाहर जाते हैं. कभी किसी टूर पर तो कभी किसी फैमिली फंक्शन के लिए. लेकिन ऐसे में यदि घर में अकेला रहना पड़ता है तो पेट्स का साथ आपको अकेलापन महसूस नहीं होने देता. खासतौर पर अगर आपके घर में डॉग है तब. क्योंकि डॉग सिक्योरिटी भी फील कराता है और जब इसे लेकर आपको सुबह-शाम की सैर करनी होती है तो आप सोशली कनेक्टेड भी फील करते हैं.

इमोशनल सपोर्ट 
हम सभी इंसानों को भावनात्मक सपोर्ट की जररूत होती है. हमें हमेशा अपने जीवन में कम से कम एक ऐसा व्यक्ति अवश्य चाहिए होता है, जो हमारी भावनाओं को बिना बोले भी समझ सके. जब हम परेशान हों तब भी और जब हम खुश हों तब भी, जो लोग परिवार के साथ रहते हैं उन्हें तो अपनो का साथ मिल जाता है. लेकिन जो लोग करियर, जॉब या किसी भी अन्य कारण से परिवार से दूर रहते हैं, उनके लिए पेट्स इमोशनल सपोर्ट का माध्यम होते हैं.

ये भले ही आपकी समस्याओं का समाधान न दे पाएं लेकिन आपके इमोशन्स को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और आपके दुख में दुखी और सुख में खुश होकर अपने प्यार का इजहार भी करते हैं. पेट्स के प्रति इस अटैचमेंट से उन लोगों को इमोशनली हेल्दी रहने में बहुत मदद मिलती है, जो परिवार से दूर रहते हैं या इंट्रोवर्ट हैं और अपने इमोशन जल्दी से शेयर नहीं कर पाते हैं.

फिट रहने में मददगार 
डॉग्स आपको फिट रहने में बहुत हेल्प करते हैं. क्योंकि आप कभी भी जब अपनी रनिंग या वॉक स्किप करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं लेकिन जब आपके घर में डॉग होता है तो ना चाहते हुए भी आपको इसे टहलाने ते लेकर जाना ही पड़ता है. इस कारण वॉक पर जाना आपकी इमोशनल मजबूरी हो जाती है, जो कि एक अच्छी चीज है और आपको हेल्दी रहने में मदद करती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें: बार-बार लगाने पड़ते हैं बाथरूम के चक्कर, किडनी की हालत खराब कर देती हैं ये डेली हैबिट्स

यह भी पढ़ें: अगर तांबे के बर्तन में नहीं रखा है तो ना पिएं रात भर रखा हुआ पानी, यह है वजह



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: