दौसा16 मिनट पहले
दौसा में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।
दौसा जिले की 10 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। जिले का पहला रिजल्ट सिकराय गवर्नमेंट कॉलेज से आया जहां अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र बैरवा ने 30 वोट से जीत दर्ज की है। सुबह 10 बजे शुरू हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा को 185 एवं एनएसयूआई की प्रियंका मीना को 155 वोट मिले। एक वोट निरस्त माना गया। निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा को 30 मतों से विजयी घोषित किया गया। प्राचार्य डाॅ हरिनारायण गुप्ता एवं निर्वाचन अधिकारी महेश मीना ने निर्वाचित एवं निर्विरोध पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। परिणाम के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा के बीच घर के लिए रवाना किया गया।
वहीं सिकंदरा कन्या कॉलेज में.अध्यक्ष पद पर पूजा बैरवा 70 मतों से जीती, वहीं उपाध्यक्ष पद पर पिंकी गुर्जर ने 90 मतों से जीत दर्ज की।
वहीं दौसा जिला मुख्यालय की पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज व महिला कॉलेज में बैलेट की छटनी के बाद काउंटिंग शुरू हो गई है। यहां दोपहर तक सभी कॉलेजों का परिणाम जारी हो जाएगा।