सफाई-सीवरेज, पेयजल को लेकर लोगों में दिखा गुस्सा: दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम में लोगों ने जिम्मेदारों से मांगे जवाब, तीन वार्डों में दिखी समस्याओं की भरमार


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • In Dainik Bhaskar’s Face to face Program, People Sought Answers From The Responsibilities, Full Of Problems Seen In Three Wards

उदयपुर44 मिनट पहले

दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम में लोगों ने जिम्मेदारों से जवाब मांगे।

उदयपुर में आम आदमी की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं बताई। रविवार को तीन वार्डों के लिए सेक्टर 13 स्थित आशीष वाटिका में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें सीवरेज, पेयजल और सफाई के साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यो और पट्‌टों से सम्बन्धित समस्याएं भी बताई। कार्यक्रम में दो पार्षद और एक पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान कई लोगों ने पार्षदों को खरी-खोटी सुनाते सुनवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।

दरअसल रविवार को वार्ड नंबर 13, 14 और 16 के आम लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आयोजन हुआ। क्षेत्रवासी मुस्तफा शेख हमारी सुनवाई नहीं हो रही। नगर निगम का यहीं रवैया हैं। हम सबका फर्ज बनता हैं कि पार्षद के साथ जनता भी जाकर समस्या से अवगत कराएं। हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं हैं, तो हमें भी साथ जाना चाहिए। कच्ची बस्ती में एनओसी के चलते पट्टा का मामला लंबित है। वहीं अशनाद रजा ने कहा कि स्ट्रीट डॉग पर एक्शन लिया जाना चाहिए। नशाखोरी को खत्म करने के लिए पहल की जाए तो बड़ा कदम होगा।

रूबरू कार्यक्रम में आम लोग अपने पार्षद से जवाब मांगते दिखे।

वहीं क्षेत्रवासी बलवंत कुमार ने कहा कि पार्षद ने लिखकर दिया। उसके बाद भी सीसी रोड़ नहीं बन रही। कई बार निवेदन के बावजूद काम नहीं हुआ है। इस पर पार्षद ने कहा कि निगम का कहना था जहां पेवर रोड़ हैं, वहीं पेवर रहेगा। निगम में मैनपावर की कमी है। आगे से काम होगा, तभी इससे राहत मिलेगी। क्षेत्रवासी फारूख कुरैशी ने कहा कि किसी भी दल के हो, हर जनप्रतिनिधि के साथ जनता भी अपनी बात रखेगी। घरों में सिवरेज का पानी आ रहा हैं। पूरे साल यही स्थिति हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। बेरियर की सख्त जरूरत हैं। बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं हैं। इस पर पार्षद का जवाब देते हा कि पूरे शहर में सबसे ज्यादा लाइट यहां हैं। 6 की जगह 24 खंभे लगे हुए हैं। एलएनटी ने जगह जगह कनेक्शन के काम किए हैं, वहां काम बारिश के बाद होगा। वहीं पार्षद राजेन्द्र वसीटा ने कहा कि कैलाश कॉलोनी में लम्बे समय से पानी की समस्या है। उसके लिए पाइपलाइन नीचे और कॉलोनी ऊपर होना बड़ा कारण है। स्वराज नगर सहित कई क्षेत्रों में निगम की कार्यशैली खराब है। तालमेल नहीं है और शहर की सड़कें खस्ताहाल हो रही, मगर सुनवाई करने वाला कोई नहीं, है। इस पर सुनने वाला ध्यान देता नहीं है। वहीं पार्षद मोहसिन खान ने जवाब देते हुए कहा कि 14 साल से पहाड़ी क्षेत्र में वार्ड होने से पेयजल समस्या है। यहां पाइपलाइन ही नहीं डाली गई। सफाईकर्मी के लिए बोलते आए है। निगम अधिकारी बात घुमाने और तारीख या आश्वासन की बात करता हैं। हमारी सुनवाई जल्द सुनवाई होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: