अजमेर25 मिनट पहले
हत्या के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
अजमेर जिले के मदनगंज में हरमाड़ा रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार को बिहारी श्रमिक की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। श्रमिक की हत्या उसके पूर्व साले व जीजा ने की थी। आरोपियों ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद मरांडी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपी हत्या के बाद किशनगढ़ से भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में शामिल हथियार सहित घटना से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में पूछताछ में जुटी है।
मदनगंज थाना पुलिस के अनुसार होपना मरांडी ने पहले वाली पत्नी को छोड़ दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसके पूर्व साले रहीका टोली जिला पर्णिया बिहार निवासी राम हेंबरोम उर्फ सुनीराम ( 35 ) पुत्र पुलिन हेंबरोम व उसके जीजा देहुति दीनाजपुर पशिचम बंगाल निवासी पासो उर्फ वासु पुत्र अपो मुर्मू ने होपना मरांडी को रविवार शाम फैक्ट्री के पास ले जाकर शराब पिलाई थी। इसके बाद आरोपी सुनीराम को अपनी बहन को छोड़ देने की बात याद आ गई। जिस पर दोनों ने रेलवे ट्रैक के पास होपना के साथ हाथापाई करते हुए उसके साथ मारपीट की और सिर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सुनिराम वह उसका जीजा पासो होपना हत्या करने के बाद मार्बल एरिया थर्ड में बंद पड़ी किसी मार्बल फैक्ट्री में छुप गए।वे बाद में किशनगढ़ से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम व थाने की टीम ने सूचना मिलते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।