वीना मलिक से कंदील बलोच तक, पाकिस्तान की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रह चुकी हैं ये एक्ट्रेस


Controversy Queen Of Pakistan: फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां आप या तो अपनी एक्टिंग से सुर्खियों में आ सकते हैं या विवादों के कारण. आज हम आपको कुछ ऐसी ही पाकिस्तानी अदाकाराओं के बारे में बताएंगे. जो बॉलीवुड में काम करने आईं लेकिन सुर्खियां विवादों के कारण बटोरी. 

कंदील बलोच 
इस लिस्ट में पहला नाम आता है पाकिस्तानी एक्ट्रेस कंदील बलोच (Qandeel Baloch) का, जिनकी मौत भी सनसनीखेज रही थी. कंदील 18 साल की थी जब उनकी मर्ज़ी के खिलाफ उनकी शादी उनके रिश्ते के भाई आशिक हुसैन से कर दी गई थी. जिसके बाद कंदील के सपने घुट रहे थे और घरेलू हिंसा बढ़ती जा रही थी. परिवार में किसी का सपोर्ट कंदील को नहीं था. 2009 में नन्हे से मिशल को लेकर कंदील उस गांव से गायब हो गई. उसके गायब होने की रिपोर्ट की गई लेकिन कई दिन उसका कुछ पता नहीं चला. 

कंदील ने साल 2012 में कराची पहुंचकर टीवी और मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाई. वह पाकिस्तान आइडल के एक ऑडिशन में भी नजर आई थी. लेकिन कंदील को बड़ी कामयाबी सोशल मीडिया के जरिए मिली. कंदील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं इसलिए उनकी फैन फोलोविंग काफी बढ़ गई. जल्द ही वह गूगल पर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटिज की टॉप 10 की लिस्ट में आ गईं. 2016 में कंदील के भाई ने ही उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. 

वीना मलिक 
वीना मलिक और विवादों का पुराना नाता रहा है. जिस कारण से उन्हें ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ भी कहा जाता है. वीना मलिक के फोटोशूट और बयान दोनों ही विवादित रहे हैं. एफएचएम मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करा कर वीना ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस फोटोशूट के कारण उनके परिवार ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था. फोटोशूट को लेकर बाद में वीना ने कहा था कि मैगजीन ने उनकी फोटो के साथ छेड़खानी की है. हालांकि, मैगजीन ने बताया कि वीना ने ही यह फोटो शूट कराया है. 

मीरा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा की एक्टिंग और हुस्न का जादू न तो बॉलीवुड में दर्शकों ने पसंद किया और न ही लॉलीवुड में. हालांकि मीरा विवादों को लेकर खासा चर्चा में रहीं. शोएब अख्तर के साथ उनके अफेयर की खबरों ने खुब सुर्खियां बटोरी. बाद में ये खबर फर्जी निकली. 

मथिरा खान 
मथिरा अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. मथिरा कुछ आइटम सांग्स में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि मथिरा ने तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई जब इनका न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ. इस पर एक पाकिस्तानी मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में मथिरा ने कहा था कि उनकी जिस फोटो को न्यूड बताया जा रहा है उसमें वो न्यूड नहीं हैं. 

KBC 14: 50 लाख के सवाल पर अटके कंटेस्टेंट ने फिल्मी अंदाज में कह डाली ऐसी बात, Amitabh Bachchan ने कुछ यूं किया रिएक्ट

The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी का ओवरडोज लिए लौट आया ‘द कपिल शर्मा शो’, इस दिन से शुरू होगा नया सीजन



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: