वीडियो: कार्तिक ने नहीं की अपील, आवेश भी थे खामोश फिर भी चल पड़े फखर ज़मान, देखिए कैसे हुए आउट


Fakhar Zaman Out Video: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला रहा है. इस मैच में भारत अभीतक अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान को अबतक दो झटके लग चुके हैं. कप्तान बाबर आजम के बाद अब फखर जमां भी 10 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्ति को कैच दे बैठे.

आवेश ने किया फखर का शिकार
एशिया कप में आज पाकिस्तान के खिलाफ आवेश खान ने शानदार शुरूआत की है. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में फखर जमां को पवेलियन भेज दिया. फखर के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी बल्ला नहीं चल सका और वह भी 10 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तान को अबतक इस मुकाबले में 2 झटके लग चुके हैं. बहरहाल पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने शुरूआत से अभीतक एक छोर संभालकर रखा है.

पंत को नहीं मिला मौका
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग करेंगे. जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह डेब्यू मैच खेलेंगे.

प्लेइंग इलेवन – 

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

यह भी पढ़ें:

Video: देखिए कैसे भुवनेश्वर के जाल में फंसे बाबर आज़म, इस तरह कैच आउट हुए पाक कप्तान

CWG 2022 में मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान पूजा सिहाग के पति की मौत, नशे के ओवरडोज की आशंका



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: