विजय देवरकोंडा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, पांचवें दिन किया इतना बिजनेस


Liger Box Office Collection Day 5: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर (Liger) से फैंस को बहुत उम्मीद थी. ये पैन इंडिया फिल्म पहले ही हफ्ते फेल साबित हो गई है. विजय ने लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखा है मगर उनका चार्म नहीं चल पाया है. उनकी मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म फ्लॉप हो रही है. लाइगर की कमाई हर रोज घटती जा रही है. इस बड़े बजट की फिल्म के लिए 50 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लग रहा है. लाइगर ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी मगर उसके बाद से इसका बिजनेस गिरता जा रहा है. लाइगर का पांचवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. कलेक्शन में भारी गिरावट देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म के लिए कुछ दिन भी सिनेमाघरों पर टिकना मुश्किल हो जाएगा.

लाइगर को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है मगर उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ है. विजय और अनन्या के साथ इस फिल्म में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है. लेजेंड बॉक्सर का कैमियो भी इस फिल्म को नहीं बचा पा रहा है.

पांचवे दिन किया इतना बिजनेस
रिपोर्ट्स की माने तो सोमवार को लाइगर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मे भारी गिरावट आई है. फिल्म ने पांचवे दिन करीब 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है. रविवार को भी फिल्म को इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की मार झेलनी पड़ी थी. मैच का भी विजय की फिल्म पर भारी असर पड़ा था.

बायकॉट का हुआ असर
लाइगर के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग उठ गई थी. लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे थे. जिसका असर साफ फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं विजय को इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: मोनालिसा और आम्रपाली दुबे के बीच फंसे Nirahua, चक्कर काटकर छूट गए एक्टर के पसीने

Turkish Drama: टर्किश ड्रामा देखने के हैं शौकीन? तो हिंदी में लें MX Player पर मौजूद इन सीरीज का मज़ा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: