लाइगर के लिए विजय देवरकोंडा ने चार्ज किये करोड़ों, अनन्या को मिले मुट्ठी भर पैसे


Liger Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंड़ा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शकों को अनन्या और देवरकोंडा की जोड़ी को कुछ खास पसंद नहीं आई है. तो वहीं आलोचक भी फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट ने भी अच्छी खासी फीस वसूली है. तो आइए जानते हैं कौन से स्टार ने अपने किरदार के लिए कितनी फीस ली है. 

विजय देवरकोंडा 
हर फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ चार्क करने वाले साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने ‘लाइगर’ फिल्म में अपनी फीस काफी बढ़ा दी है. विजय देवरकोंडा ने फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ की फीस वसूली है. बता दें फिल्म में देवरकोंडा मुख्य भूमिका में है और ये इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैं. 


अनन्या पांडे
2019 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अनन्या पांडे की फीस विजय देवरकोंडा से काफी कम है. इस फिल्म में अनन्या को महज 3 करोड़ की फीस मिली है. 


रोनित रॉय
फिल्म में विजय देवरकोंडा के ट्रेनर का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने महज 1.5 करोड़ फीस ली है. इससे पहले रोनित रॉय करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा चुके हैं. 


राम्या कृष्णन 
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार राम्या कृष्णन ने फिल्म में विजय की मां का किरदार निभाया है. इस किरदार के लिए राम्या ने एक करोड़ चार्ज किया है. हालांकि, फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी के दमदार किरदार से राम्या देशभर में लोकप्रिय हुई थीं.  


ये भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले एक होटल में मिला था कंटेस्टेंट, फर्स्ट मीटिंग का किस्सा सुन बिग बी ने कह दी ऐसी बात

मीडिया के सामने Ravi Kishan ने कर डाला इस भोजपुरी हसीना को ‘KISS’…जानें किसके साथ जुड़ने लगा था एक्टर का नाम





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: