झुंझुनूं26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोडवेज डिपो पर यात्रियों का हंगामा
झुंझुनूं के रोडवेज डिपो पर रात करीब नौ बजे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। आधा घंटे तक लोग हंगामा करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रोडवेज प्रशासन किसी की भी नहीं सुनी। बस का चलने का वक्त था रात 8.15 का, लेकिन बस झुंझुनूं डिपो से नौ बजे तक भी रवाना नहीं हुई थी। बस में करीब 50 से अधिक सवारियां भरी हुई थी। करीब पौन घंटे की देरी हो चुकी है। डिपो में कोई भी व्यक्ति जवाब देने को तैयार नहीं है। बस रवाना होने में देरी होने पर झुंझुनूं डिपो में लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस में सवार लोगों का आरोप है कि कंडेक्टर या रोडवेज स्टाफ की जानकारी की 6 सवारियों के लिए बस को रोककर रखा गया।

सीकर से कोटा जाने की थी टिकट यात्रियों ने किया हंगामा
कुछ सवारियों को सीकर से आगे की ट्रेन पकड़नी थी, उसमें समय नहीं बचा था।
पिलानी से जयपुर चलने वाली बस RJ 36 PA 2643 झुंझुनूं डिपो से रात 8.15 पर जयपुर के लिए रवाना होना था। लेकिन बस को रात नौ बजे तक रवाना नहीं किया गया। इससे बस में सवार लोगों का सब्र जवाब दे गया।

रोडवेज बस डिपो में हुआ हंगामा
लोगों ने बस से नीचे उतर कर हंगामा कर दिया। बस को चलाने की मांग करने लगे। बस में सवार लोगों का आरोप है कि पीछे से आ रही बस में सवार 6 सवारियों के लिए बस को रोककर रखा गया है। कंडेक्टर और डिपो में टिकट खिडक़ी पर भी कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बस में सवार अनुप केडिया ने बताया कि बस को सवा आठ बजे रवाना होना था। उन्हें कोटा जाना है। सीकर से 10.20 की ट्रेन है। लेकिन नौ बजे तक बस रवाना ही नहीं हुई है। ऐसे ही अन्य यात्रियों को भी सीकर ट्रेन पकड़नी थी।

एडवोकेट अनूप केडिया ने लगाया रोडवेज प्रशासन पर आरोप
अनूप केडिया ने बताया कि जब डिपो में बात की तो कोई संतोषजन जवाब भी नहीं मिला और ना ही बस रवाना हुई। बताया गया है कि सवारियों को इंतजार हो रहा है। बस में बैठे 50 लोग परेशान हो रहे हैं। बस में सवार लोगों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद बस को रवाना किया गया।