राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना गहलोत की मर्जी: जालोर मामले पर बोले- आरोपी टीचर की विचारधारा बीजेपी वाली



भरतपुर24 मिनट पहले

चंद्रभान भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचे, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत।

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह आज भरतपुर पहुंचे। भरतपुर सर्किट हाउस से वह धौलपुर रवाना होंगे। सर्किट हाउस में उन्होंने अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कहा की, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का काम सीडब्ल्यूसी करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गहलोत को बनाने की बात है तो यह उन पर निर्भर करता है।

जालोर का आरोपी टीचर बीजेपी विचारधारा का
प्रदेश में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता चंद्रभान ने कहा की, कांग्रेस पार्टी सही मायने में लोकतांत्रिक पार्टी हैं जिसमें सभी लोग अपनी राय रख सकते हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश में हुई घटनाओं को गंभीरता से लिया। ये जो नफरत का माहौल और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम केंद्र सरकार कर रही है। आग तो वह लगा रहे हैं हम तो आग बुझाने का काम करते हैं।

उन्होंने कहा- इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। फिर भी देश के प्रधानमंत्री देश में शांति, सद्भाव बनाए रखने की अपील तक नहीं करते। लोग इस बात को समझते हैं यह घटनाएं चुनावी लाभ के लिए बीजेपी करवा रही है, और कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं को रोकने का काम करती है। यूपी में ऐसी घटनाएं आम होती हैं। कन्हैया के हत्यारों को सिर्फ 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। जालोर मामले में कोई बीजेपी का नेता नहीं गया क्योंकि टीचर बीजेपी विचारधारा का था।

छात्रसंघ चुनावों में कई जगह आई NSUI- चंद्रभान
छात्रसंघ चुनावों को लेकर चंद्रभान ने कहा कि, पूरे प्रदेश में NSUI के भी बहुत से कैंडिडेट जीते हैं। छात्रसंघ में जो निर्दलीय जीते हैं वह ज्यादातर कांग्रेस समर्थित हैं। छात्रसंघ चुनावों के अलग मुद्दे होते हैं और विधानसभा चुनावों के अलग मुद्दे होते हैं। NSUI की जो ज्यादातर हार हुई है उस पर संगठन को सोचना चाहिए।

गुलाम नवी को 50 साल बाद हुआ चापलूसी का एहसास
गुलाम नबी के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के ऊपर कांग्रेस नेता चंद्रभान ने कहा कि कांग्रेस में लोग आते भी हैं और जाते भी हैं। जब पार्टी सत्ता में होती है तो उसमें आने वाले लोग ज्यादा होते हैं। जब पार्टी विपक्ष में होती है तो कई लोग हैं वह पार्टी को छोड़ भी देते हैं। छोड़ने वाले लोगों की अपनी महत्वाकांक्षा होती हैं इच्छाएं होती है अपना स्वार्थ होता है।

गुलाम नबी कांग्रेस के ऐसे नेता थे जो हमेशा पद पर रहे। राजनीति में ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जो हमेशा ही पद पर रहते हैं। थोड़े दिन से ही वह पद पर नहीं थे। लेकिन उन्हें पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए थी। जो नेता हमारी पार्टी को छोड़ेगा वह तो हमारी पार्टी की बुराई करेगा। गुलाम नवी पार्टी में 50 साल से रहे हैं। उन्हें अब चापलूसी का एहसास हुआ। चापलूसी कहां नहीं है देश में है समाज हैं परिवार की व्यवस्था है तो राजनीति में भी रहेगी। चापलूसी बीजेपी में भी है। दूसरी पार्टी में भी चापलूसी है। चापलूस तो सभी जगह रहते हैं। स्वाभिमानी लोग भी रहते हैं।

ERCP पर बोले चंद्रभान
बांधों से इतना पानी बह रहा है और वह कोई काम नहीं आ रहा। प्रधानमंत्री जी को जल्द ही ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर देना चाहिए। यह योजना राजस्थान के 13 जिलों के हित में है। यह 13 जिलों की लाइफ लाइन बनेगी जैसे अगर इंदिरा गांधी नहर परियोजना नहीं होती तो राजस्थान की क्या स्थिति होती। इसलिए ERCP राजस्थान सहित देश के लिए भी जरूरी है। पानी का सदुपयोग होना चाहिए इन जिलों में पीने के पानी और सिंचाई के पानी की दिक्कत है।

विधानसभा के चुनावों से पहले मोदी जी इस बात को कमेंट किया है। राजस्थान में उनकी सरकार नहीं बनी इसलिए वह ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे। केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी इस पर सोचना चाहिए। सीएम गहलोत भी इस मुद्दे को मजबूती से उठा रहे हैं। एक दिन आएगा ERCP तो लागू होगा ही इस पर बजट में प्रावधान कर काम शुरू कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: