कोटा3 मिनट पहले
मृतक के परिवार को मिला मकान का पट्टा
कोटा के नयापुरा इलाके में 4 महीने पहले हुए हिट एंड रन केस में मारे गए दंपति के परिवार को सरकार की तरफ से रहने के लिए मकान उपलब्ध करवाया गया है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को पीड़ित परिवार को मकान का पट्टा सौंपा। गौरतलब है कि कोटा के नयापुरा इलाके में 4 महीने पहले एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे परिवार को कुचल दिया था। इस हादसे में दिनेश बागड़ी और उसकी पत्नी बीनो बाई की मौत हो गई थी।
एक बच्चा घायल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया था। हादसे के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई थी साथ ही पीड़ित परिवार को रहने के लिए मकान का भी आश्वासन दिया गया था। परिवार को राजीव आवास में मकान दिया गया है जिसका आवंटन पत्र गुरुवार शाम को यूडीएच मंत्री ने बच्चों और उनकी दादी को सौंपा। अभी आप परिवार फुटपाथ की जगह मकान में रह सकेगा।