मलाइका अरोड़ा और अपने बीच उम्र के फासले के सवाल पर अर्जुन कपूर ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब


Arjun Kapoor On Age Difference With Malaika Arora: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे. अपनी फिल्मों के अलावा अर्जुन, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ लोगों का ये जोड़ी दिल जीत लेती हैं लेकिन हेटर्स मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्तों में मीन मेख निकालते रहते हैं. ट्रोसर्ल कई बार दोनों के बीच के एज गैप पर चुटकियां लेते नजर आते हैं. दरअसल अलाइका और अर्जुन के बीच करीब 12 साल का अंतर है. 

मलाइका से एज डिफरेंस पर बोले अर्जुन कपूर:

मलाइका अरोड़ा की उम्र 48 साल है तो वहीं अर्जुन कपूर 37 साल के हैं. ट्रोलर्स दोनों को साथ देखकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं. कोई अर्जुन कपूर को बच्चा और मलाइका को बुढ़िया कहता है तो कुछ इनकी जोड़ी पर हंसी उड़ाते हैं. हालांकि इन दोनों को ही इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या बोल रहे हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका के साथ एज गैप को लेकर कहा था कि, ‘मेरे और मलाइका में उम्र का फासला है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. हमारे आसपास के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है, इतना काफी है. बाहर वाले जो सोचते हैं वो सोचते रहें, उनका हम कुछ भी नहीं कर सकते. सोच बदलना इतना आसान नहीं है. हम प्यार करते हैं अगर हम उदाहरण बनते हैं तो मैं इससे खुश हूं.’

लंबे समय से मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को कर रहे हैं डेट:

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर तकरीबन चार साल से रिलेशनशिप में हैं. इस दौरान ये जोड़ी कई इवेंट के अलावा वेकेशन्स पर भी एक साथ स्पॉट की जा चुकी है. दोनों अपने रिलेशन को भरपूर एन्जॉय करते हैं. पहले भी अर्जुन कपूर के सामने उनके और मलाइका के बीच के एज गैप को लेकर सवाल उठ चुके हैं और वो हर बार अपने जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर देते हैं. 

बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करने से पहले मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी. 19 साल तक ये शादी बेहद खुशनुमा चली लेकिन 2017 में इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद ही मलाइका ने अर्जुन के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियली कुबूल किया था.

यह भी पढ़ें-

पैर में कट और चोट के साथ वापस आती थी बेटी श्रद्धा, Shakti Kapoor ने किया खुलासा, अनन्या को लेकर कही ये बात

एक्स वाइफ अमृता सैफ की मां और बहन के साथ कैसे पेश आती थीं? एक्टर ने खुद किया था बड़ा खुलासा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: