- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- 10 To 30 Min. Till Now The Operating Time Will Change, There Will Be Partial Change In The Schedule Of 2 Other Trains As Well.
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों के ऑपरेशन को डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन पर शिफ्ट किया जा रहा है। मरुधर एक्सप्रेस भी 28 अगस्त से डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी। इसके चलते ट्रेन के शेड्यूल में कुछ स्टेशनों पर 10 से 30 मिनट का बदलाव होगा। अब यह ट्रेन वाराणसी से जोधपुर तक वाया जयपुर होते हुए सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन से ही संचालित होगी। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 154 ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा रही हैं। इसके बाद जोधपुर से वाराणसी वाया जयपुर जाने वाली ट्रेन के गोटन से जयपुर के बीच शेड्यूल में बदलाव रहेगा।
वाराणसी से जोधपुर वाया जयपुर जाने वाली ट्रेन के बांदीकुई से जयपुर के बीच शेड्यूल में बदलाव रहेगा। 28 अगस्त से वाराणसी से जोधपुर वाया जयपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14853/63/65) के रैक को और 30 अगस्त से जोधपुर से वाराणसी वाया जयपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14854/64/66) के रैक को इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा।