बांसवाड़ा33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घाटोल पंचायत समिति सभागार में बैठक लेते जिला लोकपाल एवं पदभार संभालने के बाद मौजूद नए विकास अधिकारी।
मनरेगा के कामों के निरीक्षण को लेकर जिला लोकपाल गुरुवार को घाटोल पहुंचे। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहुंचे जिला लोकपाल प्रताप पाटीदार ने घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र में हुए कामों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत मनरेगा, अमृत सरोवर से संबंधित स्वीकृत कामों को समय पर पूरा करने के लिए जिम्मेदारों को पाबंद किया। इस दौरान नए BDO गुलाबसिंह गुर्जर ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कर्मचारियों की ओर से नए BDO की स्वागत रस्म भी की गई। इस मौके पर BDO गुर्जर ने कहा कि पंचायत समिति के के अधूरे कामों को वह समय रहते पूरा कराएंगे। सहायक अभियंता वेदप्रकाश मीणा ने दोनों ही जिम्मेदारों को अमृत सरोवर सहित अन्य योजनाओं की पूरी जानकारी दी। जिला लोकपाल पाटीदार ने BDO को ग्राम पंचायतों के नए प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए भी निर्देशित किया। ग्राम विकास अधिकारी सोनेश्वर, गोपाल जोशी, सुगन्धा दावोड, केशुराम बरगोट, गंगासिंह, दिनेश पारगी, किशोर पंचाल, ओमप्रकाश नायक, पराग कटुआ, परमवीर, मुख्तियार एहमद,गोविंद भापोर एवं अन्य स्टाफ यहां मौजूद था।
कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)